मसलिया : आखिर कब बंद होगा अवैध शराब का ऐसा धंधा?
दलाही : मसलिया थाना क्षेत्र के कई गांवों में इन दिनों अवैध देशी शराब की धंधा परवान पर है. मसलिया के लताबनी,तालीडीह एवं मकरमपुर गांवों में देशी शराब की भट्ठी कभी बंद नहीं होती. दिन रात इसमें शराब बनाने का काम चलता रहता है. तैयार अवैध शराब को छोटे छोटे हाट-बाजारों में खपाया जाता है. […]
दलाही : मसलिया थाना क्षेत्र के कई गांवों में इन दिनों अवैध देशी शराब की धंधा परवान पर है. मसलिया के लताबनी,तालीडीह एवं मकरमपुर गांवों में देशी शराब की भट्ठी कभी बंद नहीं होती. दिन रात इसमें शराब बनाने का काम चलता रहता है. तैयार अवैध शराब को छोटे छोटे हाट-बाजारों में खपाया जाता है. प्रतिदिन लताबनी, तालीडीह,मकरमपुर गांव की इन देशी शराब की भट्ठियों से सैकड़ों हांडी शराब उत्पादन होता है.
लताबनी में देशी शराब की भट्टी चलाने वाला इसी गांव का एक शख्स है. स्थानीय ग्रामीणों की शिकायत है कि देशी शराब के लगातार उत्पादन और उसकी बिक्री को बढावा मिलने से जगह जगह असमाजिक तत्वों का अड्डा भी फल-फूल रहा है.
शराब पीकर लोग अकारण अपने परिवार में झगड़ा करना शुरू कर देते है. जिससे अपराध भी बढता जा रहा है. अब तक पुलिस प्रशासन ने इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की है, जबकि गांव-गांव में पुलिस प्रशासन के अपने सूचना तंत्र हैं.