76 योजनाएं हैं अधूरी
– आनंद जायसवाल – दुमका : पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि (बीआरजीएफ) की योजनाओं को कार्यान्वित कराने वाली एजेंसी जिला परिषद्, विशेष प्रमंडल एवं एनआरइपी को 31 दिसंबर तक हर हाल में अपूर्ण योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है. तीनों एजेंसियों के पास 121 योजनायें लंबित हैं. इनमें विशेष प्रमंडल के पास 57, […]
– आनंद जायसवाल –
दुमका : पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि (बीआरजीएफ) की योजनाओं को कार्यान्वित कराने वाली एजेंसी जिला परिषद्, विशेष प्रमंडल एवं एनआरइपी को 31 दिसंबर तक हर हाल में अपूर्ण योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है. तीनों एजेंसियों के पास 121 योजनायें लंबित हैं.
इनमें विशेष प्रमंडल के पास 57, एनआरइपी के पास 47 तथा शेष योजनायें जिला परिषद् द्वारा लंबित रखी गयी है. 18 अक्तूबर को प्रभात खबर ने एजेंसियों की शिथिलता से संबंधित खबर प्रकाशित की थी.