डीएसइ ने की जांच, फिर बंद मिले दो स्कूल

दुमका : जिला शिक्षा अधीक्षक अशोक कुमार झा ने सदर प्रखंड के जिन सात विद्यालयों का बुधवार को निरीक्षण किया,उनमें से दो विद्यालय बंद पाये गये. जबकि एक विद्यालय में दो शिक्षक अनुपस्थित पाये गये. जिन स्कूलों को जांच के क्रम में बंद पाया गया, उन विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों से स्पष्टीकरण पूछते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2013 4:14 AM

दुमका : जिला शिक्षा अधीक्षक अशोक कुमार झा ने सदर प्रखंड के जिन सात विद्यालयों का बुधवार को निरीक्षण किया,उनमें से दो विद्यालय बंद पाये गये. जबकि एक विद्यालय में दो शिक्षक अनुपस्थित पाये गये. जिन स्कूलों को जांच के क्रम में बंद पाया गया, उन विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों से स्पष्टीकरण पूछते हुए वेतन बंद किया गया.

स्कूल खुले रहने तथा बिना सूचना के नदारद रहे शिक्षक का भी वेतन बंद करते हुए स्पष्टीकरण जारी कर दिया गया है. श्री झा ने निरीक्षण के क्रम में दुमका अंचल एक के उत्क्रमित मध्य विद्यालय लकड़ापहाड़ी एवं प्राथमिक विद्यालय रतनपुर को बंद पाया.

वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़तल्ली में विद्यालय तो खुला पाया गया, लेकिन दो शिक्षक अनुपस्थित पाये गये. प्राथमिक विद्यालय लेटो, मध्य विद्यालय राजबांध, मध्य विद्यालय आसनबनी एवं उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय डामपाड़ागांदो में पठनपाठन संचालित पाया गया.

श्री झा ने इन स्कूलों के प्रधानों को पाठ्य योजना का सख्ती से पालन करने, विद्यालय में एमडीएम की सूचना प्रदर्शित कराने, उसकी गुणवतता साफसफाई पर ध्यान देने तथा शिक्षक छात्रों की उपस्थिति एवं ठहराव पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version