प्रेमी फरार प्रेमिका मिली
दुमका कोर्ट : शादी के तीन माह बाद पति को छोड़ अपने प्रेमी के संग फरार हुई नवविवाहिता को पुलिस ने प्रेमी के घर से गुरुवार को बरामद किया. सरैयाहाट थाना क्षेत्र के बुढ़ी झिलुवा गांव की बीस वर्षीय नवविवाहिता को पूरे एक साल के बाद बरामद किया जा सका. पुलिस ने उसके प्रेमी के […]
दुमका कोर्ट : शादी के तीन माह बाद पति को छोड़ अपने प्रेमी के संग फरार हुई नवविवाहिता को पुलिस ने प्रेमी के घर से गुरुवार को बरामद किया. सरैयाहाट थाना क्षेत्र के बुढ़ी झिलुवा गांव की बीस वर्षीय नवविवाहिता को पूरे एक साल के बाद बरामद किया जा सका.
पुलिस ने उसके प्रेमी के घर जमजोरी से बरामद किया. प्रेमी अशोक मांझी के पिता प्रफुल्ल मांझी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. बुढ़ी झिलुवा गांव के धनंजय मंडल की बेटी रंजु देवी की शादी अप्रैल 2012 में बांका जिला के झिंगाझार में राहुल मंडल के साथ हुई थी.
शादी के बाद रंजू पिता के यहां रहकर इंटर की पढ़ाई करने लगी. 13 जुलाई 2012 को वह ट्यूशन पढ़ने के लिए गयी, तो वह वापस नहीं लौटी. प्रफुल्ल मांझी ने उसे बताया कि रंजू उसके घर में है. खोजबीन करने पर रंजु उनके घर में नहीं मिली. तब जाकर उन्होंने अपनी विवाहिता पुत्री के अपहरण का मामला दर्ज कराया.
रंजू ने न्यायालय को बताया कि दो साल पहले उसे अशोक मांझी से प्यार हो गया था. जुलाई में दोनों भाग गये और शादी कर ली. शादी के बाद उसने एक पुत्र को भी जन्म दिया. रंजु ने कहा कि उसे भगाया नहीं गया, उसने अपनी मरजी से भागकर शादी कर ली है.