अगले साल आने की प्रार्थना के साथ मां को दी विदाई
दुमका : नवरात्र संपन्न होने बाद विजयादशमी को विभिन्न पूजा पंडालों एवं मंदिरों में महिलाओं ने सिंदूर खेलकर देवी दुर्गा को विदायी दी. इस दौरान सुहागिन महिलाओं ने एक-दूसरे की मांग को भरा और गालों पर सिंदूर लगाकर शुभ विजया की शुभकामनाएं दी. महिलाओं-पुरुषों ने पूजा पंडालों में देवी के चरण स्पर्श कर अपनी कृपा […]
दुमका : नवरात्र संपन्न होने बाद विजयादशमी को विभिन्न पूजा पंडालों एवं मंदिरों में महिलाओं ने सिंदूर खेलकर देवी दुर्गा को विदायी दी. इस दौरान सुहागिन महिलाओं ने एक-दूसरे की मांग को भरा और गालों पर सिंदूर लगाकर शुभ विजया की शुभकामनाएं दी. महिलाओं-पुरुषों ने पूजा पंडालों में देवी के चरण स्पर्श कर अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखने की मनोकामना की तथा पूरे विधि-विधान के साथ कलश का विसर्जन किया.
दुर्गास्थान से कलश विसर्जन के दौरान भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. महिला मंडली ने इस बार शांतिपूर्ण व्यवस्था में अहम भूमिका निभायी. इस बार भी कलश यात्रा की अगुवाई भी महिलाओं ने ही की थी.
ढाक के साथ-साथ शंखध्वनि की गूंज पर महिलाओं ने नाचते-गाते और मां दुर्गा के जयकारे लगाते हुए बड़ा बांध तालाब में कलश विसर्जन किया. कलश विसर्जन के दौरान महिला मंडली की सदस्य नगर परिषद् अध्यक्षा अमिता रक्षित,मिली मुखर्जी, रीता मिश्रा, बबीता मिश्रा, गीता सिंह, लवली रक्षित, शिम्पा रक्षित, खुशबू रक्षित, उषा जायसवाल, मेघा, वृष्टि के अलावा बड़ी संख्या में पूजा समिति के सदस्य तथा भक्तगण मौजूद थे.