सेमेस्टर सिस्टम से परीक्षा नहीं लेने पर छात्र खफा

दुमका : सेमेस्टर सिस्टम में दाखिला लेने वाले सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर के कई छात्रों ने पदाधिकारियों का परिसर में घेराव किया. छात्रों का कहना था कि उनकी आधी परीक्षाएं सेमेस्टर के अनुरुप ही ली गयीं थी. उसके आगे की पढ़ाई भी सेमेस्टर सिस्टम के अनुरुप ही कराया गया था, लिहाजा उनकी परीक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:36 PM

दुमका : सेमेस्टर सिस्टम में दाखिला लेने वाले सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर के कई छात्रों ने पदाधिकारियों का परिसर में घेराव किया. छात्रों का कहना था कि उनकी आधी परीक्षाएं सेमेस्टर के अनुरुप ही ली गयीं थी.

उसके आगे की पढ़ाई भी सेमेस्टर सिस्टम के अनुरुप ही कराया गया था, लिहाजा उनकी परीक्षा इसी सिस्टम के तर्ज पर हो. छात्र सेमेस्टर को सही सत्र दिये जाने की भी मांग कर रहे थे. मांग करनेवाले छात्रों में श्यामदेव हेंब्रम, हुडिंग मरांडी, मोतीलाल मुमरू, अजय कुमार, रुबी कुमारी पांडेय, हीना कौशर, शहबजिया अजमेर, निशा झा, पूजा कुमारी, शीला, सिंधु, कल्पना कुमारी, सुनीता मरांडी, शुभंकर पाल, प्रेम सोरेन, अमरेश यादव, लालू रजक, निधि कुमारी, उषा किरण हांसदा, वीणा कुमारी, अमरेश यादव आदि मौजूद थे.

मौके पर मौजूद वीसी के ओएसडी डॉ डीएन वर्मा, परीक्षा नियंत्रक डॉ पीके राय एवं सहायक कुलसचिव ने छात्रों को समझाने का प्रयास किया. बाद में छात्र वीसी से भी मिले. विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों की मांग को एकेडेमिक काउंसिल की बैठक में रखने का आश्वासन दिया है.

Next Article

Exit mobile version