जिला परिषद् के लिए नहीं हुआ कोई नोमिनेशन
गोपीकांदर से किसी भी पद के लिए नहीं भरा जा सका परचा
दुमका : त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2015 के प्रथम चरण में दुमका जिले के चार प्रखंडों काठीकुंड, गोपीकांदर, शिकारीपाड़ा व रामगढ़ में नामांकन का कार्य प्रारंभ हो गया. पहले दिन विभिन्न पदों के लिए कुल 30 नामांकन पत्र किये गये. हालांकि इसमें जिला परिषद् के लिए एक भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं हो सका. पहले दिन प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र के 16, मुखिया के 4 एवं पंचायत समिति सदस्य के 10 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया.
प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र के नामांकन पत्र संबंधित बीडीओ के कार्यालय में, मुखिया के नामांकन संबंधित अंचलाधिकारी के कार्यालय में लिये गये. जबकि पंचायत समिति सदस्य का नामांकन पत्र दुमका में अनुमंडल कार्यालय परिसर में लिया गया. जिला परिषद के पदों के लिए नामांकन अपर समाहर्ता के कार्यालय प्रांगण में हो रहा है.