बाइक दुर्घटना में घायल पारा शिक्षक की मौत

बासुकिनाथ : पांच दिन से इलाजरत पारा शिक्षक की मौत सोमवार को देवघर के एक नर्सिंग होम में हो गयी. ज्ञात हो कि जरमुंडी थानान्तर्गत देवघर-बासुकिनाथ मुख्य मार्ग पर सेंट्रल बैंक के सामने, बीते गुरूवार को गरडी में बाइक दुर्घटना में कैरो गांव के रहनेवाले पारा शिक्षक कैलाश राउत गंभीर रूप से घायल हो गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2015 7:35 AM
बासुकिनाथ : पांच दिन से इलाजरत पारा शिक्षक की मौत सोमवार को देवघर के एक नर्सिंग होम में हो गयी. ज्ञात हो कि जरमुंडी थानान्तर्गत देवघर-बासुकिनाथ मुख्य मार्ग पर सेंट्रल बैंक के सामने, बीते गुरूवार को गरडी में बाइक दुर्घटना में कैरो गांव के रहनेवाले पारा शिक्षक कैलाश राउत गंभीर रूप से घायल हो गया था.
वह अपने स्कूटी जेएच04एफ/5385 से बाजार जा रहा था इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित हीरो होंडा मोटरसाइकिल जेएच04एच/5750 ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. दुर्घटना के बाद बाइक चालक भाग गया है. मृतक के परिजनों ने स्थानीय प्रशासन से सरकारी सहायता दिलाने की गुहार लगायी है. मृत पारा शिक्षक के परिवार में उसकी पत्नी एवं दो बच्चे हैं.
उधर दुर्घटना में हुई पारा शिक्षक के आकस्मिक मौत पर झारखंड सहयोगी शिक्षा मित्र पारा शिक्षक संघ ने शोक व्यक्त किया. जरमुंडी में प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार यादव की अध्यक्षता में शोकसभा का आयोजन किया गया जिसमें सभी पारा शिक्षकों ने दो मिनट मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की. मौके पर काफी संख्या में पारा शिक्षक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version