बसंतराय मामले में 24 पर प्राथमिकी

बसंतराय : दुर्गापूजा के दौरान दो गुटों में हुई झड़प की घटना को लेकर बसंतराय थाना में जानलेवा हमला करने व सरकारी काम काज में बाधा पहुंचाने तथा दंगा भड़काने के मामले को कुल 24 को नामजद बनाया गया है. बसंतराय थाना में दर्ज प्राथमिकी को लेकर थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि कुल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2015 7:36 AM
बसंतराय : दुर्गापूजा के दौरान दो गुटों में हुई झड़प की घटना को लेकर बसंतराय थाना में जानलेवा हमला करने व सरकारी काम काज में बाधा पहुंचाने तथा दंगा भड़काने के मामले को कुल 24 को नामजद बनाया गया है. बसंतराय थाना में दर्ज प्राथमिकी को लेकर थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि कुल 24 पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
बताया कि मांजर गांव के मो परवेज,मो नजाम, मो खुर्शीद, जहाजकिता गांव के मो मजीद, मो खलील, मो युनूस, कैथपूरा के मो फारूख, शेख शरीफ, विशमभरचक के मो नजीर, मो नसीम, मो फैयाज, मो मन्नान, महेशटीकरी गांव के मो शेख गुल्फाम, मो शाहरूख, मो जमाल, परवेज खान, लैथा गांव के मो मोलिम, मो कय्युम, मो रज्जाक तथा बाघाकोल गांव के मो मकसूद, मो साकिब, मो फरहान, लोचनी गांव के मो खालिद व मो मुश्ताक पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version