पीएमजीपी लोन देने में बैंक उदासीन
दुमका : डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने पीएमजीपी के लिए निर्धारित 96 आवेदनों में केवल पांच की स्वीकृति पर नाराजगी जतायी है. उन्होंने कहा है कि बैंक 15 नवंबर के पूर्व शत प्रतिशत आवेदकों को ऋण सुनिश्चित करें. सूचना भवन के आदिवासी जी सभागार में हुई त्रैमासिक जिला स्तरीय परामर्शदात्री एवं समीक्षा समिति की बैठक […]
दुमका : डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने पीएमजीपी के लिए निर्धारित 96 आवेदनों में केवल पांच की स्वीकृति पर नाराजगी जतायी है. उन्होंने कहा है कि बैंक 15 नवंबर के पूर्व शत प्रतिशत आवेदकों को ऋण सुनिश्चित करें.
सूचना भवन के आदिवासी जी सभागार में हुई त्रैमासिक जिला स्तरीय परामर्शदात्री एवं समीक्षा समिति की बैठक में डीसी ने कहा कि आज बैंकिंग का स्वरूप बदल रहा है. इस बात को सभी बैंकर्स महसूस करें. लोगों में बैंकिग की प्रवृति का विकास हो इसके लिए वित्तीय साक्षरता का विकास जरूरी है.
वित्तीय समावेशन के तहत जीरो बैलेंस पर बैंक खाता खोलें. लोगों की जमापूंजी बैंकों तक पहुंचे और बैंक कृषि, उद्योग, कारोबार के लिए ऋण स्वीकृत करने में परहेज न करें. उपायुक्त ने यह भी कहा कि छात्रवृत्ति और वृद्धावस्था पेंशन सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं की राशि सीधे लाभुक के खाते में जाय, यह भी सुनिश्चित हो.