जरदाहा टूल्स रूम में विदाई समारोह का आयोजन 54 छात्र-छात्राओं को आद्यौगिक प्रशिक्षण के लिए भेजा 77 विद्यार्थियों को मिला प्लेसमेंट प्रतिनिधि, बासुकिनाथजरमुंडी प्रखंड जरदाहा टूल्स रूम में विदाई समारोह का आयोजन हुआ. प्राचार्य एसएस प्रसाद ने छात्र-छात्राओं को विदाई से पूर्व कई महत्वपूर्ण बातों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 2012-16 बैच के 54 छात्र-छात्राओं को आद्यौगिक प्रशिक्षण के लिए ग्रेवियल हुसूर, तमिलनायडू, स्पाइसर जोदाली कर्नाटक, एसएनएल बेरिंग लिमिटेड रांची, मेंडो, चैन्नई एवं वेवको जमशेदपुर भेजा गया. प्राचार्य श्री प्रसाद ने बताया कि चयनित सभी विद्यार्थियों को एक साल का बेहतर प्रशिक्षण कंपनी द्वारा दिया जायेगा. संस्थान में बेहतर प्रदर्शन करने वाले डिप्लोमाधारी छात्र-छात्राओं का चयन कर प्रशिक्षण हेतु भेजा गया. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 2011-15 बैच के विद्यार्थियों को प्रशिक्षण के उपरांत उसी कंपनी में प्लेसमेंट भी दिया गया है. वहीं बचे हुए प्रशिक्षित विद्यार्थियों को बोर्ग बार्नर, चैन्नई, एसएनएल बैयरिंग रांची एवं मेंडो चैन्नई में प्लेसमेंट का ऑफर मिला है. 77 विद्यार्थियों को मिला प्लेसमेंट झारखंड सरकार के भवन एवं अन्य सन्नियम मार्ग एवं कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा भेजे गये सभी चयनित 77 विद्यार्थियों को प्रशिक्षण के बाद रॉकमेन आद्यौगिक हीरो ग्रुप हरिद्वार एवं टाटा मोटर लिमिटेड जमशेदपुर में चयनित किया गया है. विभागाध्यक्ष अतुल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी में चयनित विद्यार्थियों को वर्तमान में छह हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जायेगा. प्रशासनिक सहायक धर्मवीर कुमार ने बताया कि इस वर्ष शाॅर्ट टर्म कोर्स में देवघर जिले के फीटर पाठयक्रम को पूरा कर चुके बीस को टाटा मोटरड्राइव लाइन जमशेदपुर में चयन किया गया है. प्राचार्य ने आद्यौगिक प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट के लिए चयनित सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की.———————–29 बासुकिनाथ-01——————-टूल्स रूम में प्राचार्य, शिक्षक एवं चयनित छात्र-छात्राएं ————————
BREAKING NEWS
?????? ????? ??? ??? ????? ?????? ?? ?????
जरदाहा टूल्स रूम में विदाई समारोह का आयोजन 54 छात्र-छात्राओं को आद्यौगिक प्रशिक्षण के लिए भेजा 77 विद्यार्थियों को मिला प्लेसमेंट प्रतिनिधि, बासुकिनाथजरमुंडी प्रखंड जरदाहा टूल्स रूम में विदाई समारोह का आयोजन हुआ. प्राचार्य एसएस प्रसाद ने छात्र-छात्राओं को विदाई से पूर्व कई महत्वपूर्ण बातों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 2012-16 बैच के 54 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement