13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???????? ??? 571 ???????

जामताड़ा में 571 नामांकन फोटो : 29 जाम 01 जिला परिषद, 02, 03 जिला परिषद, 06,07,08 जिप सदस्य प्रत्याशीनगर प्रतिनिधि जामताड़ाजामताडा जिला के प्रथम चरण के चौथे दिन नामांकन प्रक्रिया में कुल 571 प्रत्याशियों ने नामांकन परचा भरा. इसमें जिला परिषद के लिये कुल 19, पंचायत समिति सदस्य के लिये कुल 89, मुखिया के लिये […]

जामताड़ा में 571 नामांकन फोटो : 29 जाम 01 जिला परिषद, 02, 03 जिला परिषद, 06,07,08 जिप सदस्य प्रत्याशीनगर प्रतिनिधि जामताड़ाजामताडा जिला के प्रथम चरण के चौथे दिन नामांकन प्रक्रिया में कुल 571 प्रत्याशियों ने नामांकन परचा भरा. इसमें जिला परिषद के लिये कुल 19, पंचायत समिति सदस्य के लिये कुल 89, मुखिया के लिये 101 और वार्ड के लिये कुल 363 प्रत्याशियों ने गुरूवार को नामांकन पत्र दाखिल किया. प्रथम चरण के लिये नामांकन प्रक्रिया 30 अक्तूबर को संपन्न होगा.——————————-जामताड़ा में कहां कितने परचे हुए दाखिल मुखिया वार्ड सदस्य पंसस जिप सदस्यनारायणपुर 38 156 42 11फतेहपुर 37 110 21 3करमाटांड़ 97 26 26 5- जिप उम्मीदवार पद के लिये आरओ सह अपर समाहर्ता विधान चंद्र चौधरी एवं एलआरडीसी हेमा प्रसाद के समक्ष प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया.- नारायणपुर से कुल 11 प्रत्याशियों ने जिप पद के लिये पर्चा दाखिल किया. जिनमें भरत महतो, रियाज अहमद, मोकिन अंसारी, दीपिका बेसरा, सुभाष मंडल, उर्मिला देवी, प्रेमचंद्र पोद्दार, हुसैन अंसारी, उमाचरण साव, दीपक कुमार दा एवं नितु मुर्मू.- फतेहपुर से कुल 03 प्रत्याशियों ने जिप पद के लिये नामांकन किया. जिनमें नरेश मुर्मू, दिलीप कुमार हेंब्रम और धनराज किस्कू शामिल हैं.- अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी विनय कुमार के समक्ष रेड क्रास सभागार में तीनों प्रखंडों के लिए पंचायत समिति सदस्य का परचा दाखिल किया गया.——————————फोटो : 29 जाम 04करमाटांड़ में मुखिया पद के लिए आवेदन दाखिल करते प्रत्याशी.——————————-

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें