???… ????? ???? ?? ???? ???? ??? ?? ???????

ओके… जर्जर सड़क से पैदल चलने में भी परेशानीमुरलीपहाड़ी. चंद्रपुर से चरकपानी गांव तक जाने वाली सड़क जर्जर रहने से राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. ग्रामीण नरेश हांसदा, नकुल पंडित, निशपति हांसदा आदि ने बताया कि सड़क पर बड़े-बड़े बोल्डर और जगह-जगह गड‍्ढा बन गया है. दो पहिया, चार पहिया की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2015 9:14 PM

ओके… जर्जर सड़क से पैदल चलने में भी परेशानीमुरलीपहाड़ी. चंद्रपुर से चरकपानी गांव तक जाने वाली सड़क जर्जर रहने से राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. ग्रामीण नरेश हांसदा, नकुल पंडित, निशपति हांसदा आदि ने बताया कि सड़क पर बड़े-बड़े बोल्डर और जगह-जगह गड‍्ढा बन गया है. दो पहिया, चार पहिया की बात क्या करें पैदल चलना भी दुर्लभ हो गया है. खासकर बरसात के दिनों में हाट बाजार करने वालो को आने-जाने में परेशानी होती है. चरकपानी, इचलीझर, कुमारपहाड़ी, जबरदहा आदि गांव के ग्रामीणों को सड़क जर्जर रहने से सबसे अधिक परेशानी हो रही है. ग्रामीणों ने कई बार मुखिया से लेकर पदाधिकारियों तक गुहार लगाया. लेकिन उन्हें आश्वासन के सिवाय कुछ हासिल नहीं हुआ. ग्रामीणों ने सड़क मरम्मत कराने की मांग जिला प्रशासन से की है.

Next Article

Exit mobile version