22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?????? ?????. ???. ????? ?????? ???? ????? ?? ????? ?? ???? ?????? ?? ??? ??? ????

पंचायत चुनाव. लीड. पूर्व मंत्री नलिन सोरेन की पत्नी ने जिला परिषद् के लिए भरा परचा कुल 664 अभ्यर्थियों ने किया नोमिनेशन काठीकुंड से जिला परिषद के लिए भरा नामांकन संवाददाता, दुमकात्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत पहले चरण में होने वाले मतदान के लिए चार प्रखंडों के लिए नॉमिनेशन का शुक्रवार को अंतिम दिन है. […]

पंचायत चुनाव. लीड. पूर्व मंत्री नलिन सोरेन की पत्नी ने जिला परिषद् के लिए भरा परचा कुल 664 अभ्यर्थियों ने किया नोमिनेशन काठीकुंड से जिला परिषद के लिए भरा नामांकन संवाददाता, दुमकात्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत पहले चरण में होने वाले मतदान के लिए चार प्रखंडों के लिए नॉमिनेशन का शुक्रवार को अंतिम दिन है. गुरुवार को विभिन्न पदों के लिए 664 अभ्यर्थियों ने अपना परचा दाखिल किया. इनमें जिला परिषद के लिए पूर्व मंत्री और शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र से लंबे समय से प्रतिनिधित्व कर रहे विधायक नलिन सोरेन की पत्नी जॉयस बेसरा ने भी परचा दाखिल किया. गुरुवार को काठीकुंड से जिला परिषद के लिए नामांकन करने वाली एकमात्र अभ्यर्थी थी. वे देवर जॉन सोरेन के साथ नॉमिनेशन करने पहुंची थीं. जॉयस बेसरा शिक्षिका रही हैं. वहीं शिकारीपाड़ा से बिटिया मांझी और रामगढ़ से नागो देवी ने भी नामांकन किया. मीडिया कोषांग से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को मुखिया के लिए 171, प्रादेशिक क्षेत्र निर्वाचन यानी वार्ड सदस्य के लिए 357, पंचायत समिति के सदस्य के लिए 125 तथा जिला परिषद् के लिए 11 ने परचा दाखिल किया. जिप के लिए परचा दाखिल करने वालों में सुमोती सोरेन, बलारोस मेरी हांसदा, शर्मिला सोरेन, दिगम मरांडी, परमानंद पंडित, रीता देवी, रिंकु देवी, सुशांति सोरेन नामांकन करने वालों में शामिल थें. ……………पहले चरण में गुरुवार को हुए नामांकनप्रखंड वार्ड मुखिया पंसस जिपकाठीकुण्ड 65 31 25 01गोपीकान्दर 52 26 12 00शिकारीपाड़ा 122 42 33 04रामगढ़ 118 72 55 06………….फोटो 29 दुमका 14/15/16………….

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें