22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???????? ?????: ?? ?? ???? ???? ???? ?? ??????

माथाबांध तालाब: छठ तक सफाई पूरी होने की उम्मीद फोटो दिनकर के फोल्डर में माथाबांध व शशि कांत के नाम से है-शहर के बाजला चौक, अवंतिका गली, राम मंदिर मोड़ आदि जगहों के व्रती देते हैं अर्घ्य संवाददाता, देवघरमाथाबांध तालाब शहर के बीचोबीच है़ तालाब की चारों दिशा में सुंदर घाट बना हुआ है़ छठ […]

माथाबांध तालाब: छठ तक सफाई पूरी होने की उम्मीद फोटो दिनकर के फोल्डर में माथाबांध व शशि कांत के नाम से है-शहर के बाजला चौक, अवंतिका गली, राम मंदिर मोड़ आदि जगहों के व्रती देते हैं अर्घ्य संवाददाता, देवघरमाथाबांध तालाब शहर के बीचोबीच है़ तालाब की चारों दिशा में सुंदर घाट बना हुआ है़ छठ पर्व में चंद दिन ही बचे है़ं बावजूद घाट की सफाई ढंग से शुरू नहीं हुई है़ तालाब के एक हिस्से में गंदगी पसरी हुई है़ पानी में पूजा सामग्री तैर रही है़ निगम की ओर से तीन दिनों से चार मजदूर प्रतिदिन सफाई करने आ रहे है़ं तालाब की लंबाई-चौड़ाई को देखते हुए चार सफाईकर्मी कम पड़ रहे है़ं लोक आस्था का महापर्व छठ के दिन यहां बड़ी संख्या में व्रती भगवान भास्कर को अर्घ्य देने आते है़ं भीड़ के कारण घाटों पर पैर रखने की जगह भी मुश्किल से मिलती है़ यहां बाजला चौक, अवंतिका गली, डोमासी, धोबिया टोला, काली राखा, राममंदिर के भक्त अर्घ्य देने आते है़ं इसमें अधिकांश भक्त शहर के सभ्रांत परिवार के है़ं तालाब में गंदगी देखकर नाराजगी व्यक्त कर चले जाते है़ं उनकी आस्था पर चोट पहुंच रही है़ छठ पूजा कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मेयर होने से श्रद्धालुओं को उम्मीद है कि पर्व से पूर्व सब कुछ तैयार हो जायेगा़ कमेटी काम करना शुरू भी कर चुकी है़ यह पर्व के दिन महती भूमिका निभाती है़ कमेटी के तत्वावधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम, क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है़ इसमें बच्चे बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते है़ं कहते हैं समिति के पदाधिकारीमाथाबांध छठ पूजा सेवा समिति के वरीय सदस्य सह पूर्व पार्षद शशि कांत साह ने कहा कि तालाब के आस-पास सफाई कार्य शुरू हो चुका है़ समिति अध्यक्ष सह पूर्व मेयर राज नारायण खवाड़े खुद कार्य की मोनिटरिंग कर रहे है़ं यह समिति 2005 से छठव्रतियों की सेवा में लगी हुई है़ इस बार तालाब के पास चार सेवा शिविर लगेगा़ तालाब के संपर्क पथ पर स्वागत द्वार बनाया जायेगा़ इसे सफल बनाने में इंडियन क्लब के सदस्य जुटे हुए है़ं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें