पंचायत चुनाव-2// काठीकुंड में सोच समझ कर महिलाएं चुनेगी पंचायत की सरकार प्रतिनिधि, काठीकुंडत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन का काम चल रहा है. जिसमे महिलायें नामांकन कर अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करा रही है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प हो गया है कि राज्य की आधी आबादी यानि महिलाओं की पंचायत चुनाव को लेकर क्या सोच है. महिलाओं के मन को टटोलने पर यह बाते सामने आई कि वे अपने पंचायत की सरकार बनाने को लेकर कितनी जागरूक और उत्सुक हैं. सभी ऐसा प्रतिनिधि चुनना चाहती हैं, जो पिछड़ेपन को दूर कर उनके गांव उनके पंचायत को विकास के मार्ग पर ले चले. क्या कहती हैं महिलाएं ‘जनप्रतिनिधि ऐसा होना चाहिए जो सभी के साथ समानता की भावना रखता हो और सभी की कद्र करते हुए गांव पंचायत को विकास के रास्ते पर लाने के लिए ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वाहन करे.’सरिता देवी ‘हर छोटी मोटी समस्यायें के समाधान को तत्पर रहे. क्षेत्र के लिए विकास योजनाओं को पूरी निष्ठा के साथ पूरा करने के साथ ही लोगो के हर संभव मदद को प्रयासरत रहे, ऐसा प्रतिनिधि चुनेंगे.’ प्रीति देवी‘शिक्षित,चरित्रवान व महिलाओं की कद्र व सम्मान करने वाला जनप्रतिनिधि होना चाहिए. शिक्षित जनप्रतिनिधि से ही सभ्य समाज की परिकल्पना साकार हो सकती है और पंचायत तथा गांव का विकास हो सकता है. किरण कुमारी‘समाज के असहाय व अक्षम लोगों तक सरकारी योजनाओ का लाभ पहुंचे, गांव के विकास को लेकर तत्पर रहने वाला जनप्रतिनिधि ही गांव पंचायत के पिछड़ेपन को दूर करने में सहायक हो सकता है.’सोनी कुमारी ‘पंचायत के विकास के लिए प्रतिबद्धता दिखाने वाले ही असल मायनो में जनता का असली प्रतिनिधि होता है. जनप्रतिनिधि ऐसा होना चाहिए जो सबके प्रति समानता की निति रखता हो.’पुतुल कुमारी…………………….फोटो 29 काठीकुंड 1, 2,3,4 व 51. सरिता देवी2. प्रीति देवी3. किरण कुमारी4. सोनी कुमारी5. पुतुल कुमारी……………………….
?????? ?????-2// ???????? ??? ??? ??? ?? ??????? ?????? ?????? ?? ?????
पंचायत चुनाव-2// काठीकुंड में सोच समझ कर महिलाएं चुनेगी पंचायत की सरकार प्रतिनिधि, काठीकुंडत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन का काम चल रहा है. जिसमे महिलायें नामांकन कर अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करा रही है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प हो गया है कि राज्य की आधी आबादी यानि महिलाओं की पंचायत चुनाव को लेकर क्या […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है