profilePicture

???? ???? ??? ????? ???? ???? ?? ??????

मेधा सूची में शामिल नहीं करने की शिकायतफोटो जामताड़ा फोल्डर में आवेदन की कॉपी हैनगर प्रतिनिधि, जामताड़ाशिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया में हो रही काउंसेलिंग के लिए पांचवी मेधा सूची में नाम प्रकाशित नहीं होने पर एक अभ्यर्थी नीलू कुमारी ने आपत्ति दर्ज की है. उन्होंने कहा है कि वे अकाउंट्स आनर्स में 72.5625 प्रतिशत से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2015 10:53 PM

मेधा सूची में शामिल नहीं करने की शिकायतफोटो जामताड़ा फोल्डर में आवेदन की कॉपी हैनगर प्रतिनिधि, जामताड़ाशिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया में हो रही काउंसेलिंग के लिए पांचवी मेधा सूची में नाम प्रकाशित नहीं होने पर एक अभ्यर्थी नीलू कुमारी ने आपत्ति दर्ज की है. उन्होंने कहा है कि वे अकाउंट्स आनर्स में 72.5625 प्रतिशत से स्नातक हैं लेकिन उन्हें इस सूची में शामिल नहीं किया गया है. जबकि उनसे कम अंक लाने वाले एक अन्य अभ्यर्थी सुमन कुमारी को इस सूची में शामिल कर लिया गया है. जिन्होंने 72.560 प्रतिशत अंक लाये हैं. उन्होंने जिला शिक्षा अधीक्षक व उपायुक्त जामताड़ा को आवेदन देकर सूची में सुधार की मांग की है. आपत्ति दर्ज करने वाली अभ्यर्थी नीलू कुमारी ने बताया कि वे डीएसई जामताड़ा व डीसी दोनों से मिले और इसकी शिकायत की लेकिन दोनों ने यह कह कर नकार दिया कि अकाउंट्स ऑनर्स को इस मेधा सूची में शामिल करने का कोई प्रावधान नहीं है. जबकि उनसे सरकार से कोई दिशा निर्देश का सवाल किया गया तो वे यहां भी नकार गये कि ऐसा कोई निर्देश भी सरकार से नहीं मिला है. नीलू ने कहा कि जब सरकार से कोई निर्देश नहीं मिला तो फिर क्यों नहीं उन्हें सूची में शामिल किया गया. यह विभागीय उदासीनता को दर्शाता है. क्या कहते हैं डीएसईजिला शिक्षा अधीक्षक झब्बू पंडित ने कहा कि कॉमर्स पास अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग के लिए जामताड़ा जिला को नहीं कहा गया है. ऐसा कोई लिखित निर्देश भी सरकार से प्राप्त नहीं हुआ है. नीलू कुमारी ने अपनी बात रखी है. जब तक कोई निर्देश प्राप्त नहीं होता तब तक कुछ नहीं किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version