???… ?????? ????????? ??????? ?????? ????? ???
ओके… नागरिक स्वास्थ्य राष्ट्र अभियान चलाया गया फोटो : 29 जाम 21, 22 प्रतिनिधि जामताड़ापॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के द्वारा स्वास्थ नागरिक स्वास्थ्य राष्ट्र अभियान चलाया गया. जिसके तहत जामताड़ा जिला के नारायणपुर प्रखंड के मुरलीपहाड़ी से मैराथन दौड़ निकाला गया, जो नारायणपुर बाजार होते हुऐ नारायणपुर बस स्टैंड के समीप योग शिविर में तब्दील […]
ओके… नागरिक स्वास्थ्य राष्ट्र अभियान चलाया गया फोटो : 29 जाम 21, 22 प्रतिनिधि जामताड़ापॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के द्वारा स्वास्थ नागरिक स्वास्थ्य राष्ट्र अभियान चलाया गया. जिसके तहत जामताड़ा जिला के नारायणपुर प्रखंड के मुरलीपहाड़ी से मैराथन दौड़ निकाला गया, जो नारायणपुर बाजार होते हुऐ नारायणपुर बस स्टैंड के समीप योग शिविर में तब्दील हो गया. इस शिविर में विभिन्न योगासन के बारे में लोगों को जानकारी दी गयी एवं उसके महत्व के बारे में लोगों को बताया गया और स्टेफिट नामक एक सीडी भी रिलीज किया गया. मौके पर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के जिला सचिव गुलाम रासुल ने कहा कि किसी भी तरक्की फायदा देश का दारोमदार उसकी स्वास्थ आबादी पर होता है. लोगों को जनहित और शारीरिक तौर पर स्वास्थ रहने के लिए धयान देना जरुरी है.