123.5 क्विंटल दाल किया जब्त

दुधानी के हर्ष निवास में जिला प्रशासन की टीम ने मारा छापा – अरहर, चना एवं अन्य दलहन के थे भारी स्टॉक दुमका : दुमका शहर के दुधानी मुहल्ले में अवस्थित एक आवासीय भवन के प्रथम तल से जिला प्रशासन की टीम ने बड़े पैमाने पर अरहर, चना एवं अन्य दलहन के भारी स्टॉक को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 12:55 AM
दुधानी के हर्ष निवास में जिला प्रशासन की टीम ने मारा छापा
– अरहर, चना एवं अन्य दलहन के थे भारी स्टॉक
दुमका : दुमका शहर के दुधानी मुहल्ले में अवस्थित एक आवासीय भवन के प्रथम तल से जिला प्रशासन की टीम ने बड़े पैमाने पर अरहर, चना एवं अन्य दलहन के भारी स्टॉक को पकड़ा है.
इस मामले में उक्त भवन को सील कर दिया गया है. जिला आपूर्ति पदाधिकारी जय ज्योति सामंता की अगुआई में पहुंची इस टीम ने पाया कि दुधानी मुहल्ले में हीरो शोरूम के पीछे हर्ष निवास नाम के भवन में भारी मात्र में दाल के स्टॉक किये गये थे. यहां लगभग 123.5 क्विंटल दाल एवं 13.5 क्विंटल चना थे. भवन के विट्रिफाइड टाइल्स लगे हॉलनुमा कमरे में यह दाल सजा कर रखे हुए थे.
माना जा रहा था कि दाल का भंडारण यहां हाल ही में किया गया था. मांग किये जाने पर संबंधित शख्स मुकेश मुकिम द्वारा किसी भी प्रकार का दस्तावेज पेश नहीं किया जा सका. उसने बताया कि वह दाल मंगवाता है और मोबाइल से आर्डर लेकर रिक्शा-ठेला के जरिये दुकानों में भिजवाता है. किस फर्म के नाम से यह दाल मंगवाये गये थे या किस फर्म का यह स्टॉक है, इस पर संबंधित व्यक्ति कोई जवाब नहीं दे सका.
अलबत्ता भवन के कुछ कमरों को खोला भी नहीं जा सका. लिहाजा देर शाम कार्रवाई करते हुए इस भवन को सील कर दिया गया. तीन अलग-अलग दरवाजे को श्री सामंता की मौजूदगी में सील किया गया. इस दौरान प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राजेश केरकेट्टा एवं बाजार समिति के प्रतिनिधि, नगर थाना के एएसआई मनोज मिश्र आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version