????? ? ????? ??? ?? ???? 706 ???????????? ?? ???? ???????

प्रथम व दूसरे चरण के लिये 706 प्रत्याशियों ने किया नामांकन फोटो: 30 जाम 01 जिप सदस्य के लिये नामांकन करके निकलते प्रत्याशी नित्यानंद सिंह, 02 जिप सदस्य के लिये नामांकन पर्चा दाखिल करके निकलते प्रत्याशी सरिता मंडल, 03 जिप प्रत्याशी पर्चा दाखिल करते, 07 जिप प्रत्याशी एवं 15 नामांकन करके बाहर निलकते जिप प्रत्याशी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 7:52 PM

प्रथम व दूसरे चरण के लिये 706 प्रत्याशियों ने किया नामांकन फोटो: 30 जाम 01 जिप सदस्य के लिये नामांकन करके निकलते प्रत्याशी नित्यानंद सिंह, 02 जिप सदस्य के लिये नामांकन पर्चा दाखिल करके निकलते प्रत्याशी सरिता मंडल, 03 जिप प्रत्याशी पर्चा दाखिल करते, 07 जिप प्रत्याशी एवं 15 नामांकन करके बाहर निलकते जिप प्रत्याशी एहतेसामुल मिर्जानगर प्रतिनिधि, जामताड़ा पहले चरण के चुनाव के लिए जामताड़ा जिले से जिप सदस्य के लिये कुल 09 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. वहीं दूसरे चरण के लिये कुल 02 ने नामांकन किया. प्रथम चरण में नारायणपुर से अनिता देवी और एहतेसामुल मिर्जा,करमाटांड़ से सरिका मंडल, मरियम खातून व सावित्री देवी ने परचा दाखिल किया. जबकि फतेहपुर से भुलिंद हांसदा, दिवाकर भंडारी, सावित्री मुर्मू एवं सुशीला कुमारी सोरेन ने प्रथम चरण के जिप सदस्य पद के लिये नामांकन पर्चा दाखिल किया. इसके अलावा दूसरे चरण के लिये जामताड़ा से कुल 02 ने जिप सदस्य के लिये नामांकन किया. जिसमें जामताड़ा से दुलाल मरांडी एवं नाला से नित्यानंद सिंह ने प्रपत्र डाले. पंसस के लिए कुल 80 ने भरे पर्चेफोटो: 30 जाम 04 पंचायत समिति सदस्य के लिये नामांकन पर्चा दाखिल करतेपंचायत समिति सदस्य के लिये प्रथम एवं दूसरे चरण के लिये कुल 80 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. वहीं प्रथम चरण में नारायणपुर से कुल 35, करमाटांड़ से 08 एवं फतेहपुर से 26 ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. वहीं दूसरे चरण के लिये नाला से 06, कुंडहित से 05 ने नामांकन प्रपत्र भरा.240 प्रपत्र मुखिया के पड़ेप्रथम चरण में मुखिया पद के लिये तीन प्रखंडों से कुल 240 ने प्रखंड मुख्यालय में नामांकन पर्चा दाखिल किया. वहीं वार्ड सदस्य के लिये 241 ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. क्रम में करमाटांड़ प्रखंड से मुखिया पद के लिये 11 एवं वार्ड के लिये 101. वहीं नारायणपुर प्रखंड से मुखिया पद के लिये 113 एवं वार्ड के लिये 121 तथा फतेहपुर से मुखिया पद के लिये 116 एवं वार्ड के लिये 19 पर्चा दाखिल किया. बताते चले की प्रथम चरण का नामांकन तिथि खत्म हो गया है. वहीं दूसरे चरण का नामांकन 05 नवंबर तक चलेगा. वहीं दूसरे चरण के लिये जामताड़ा प्रखंड से शुक्रवार को पंचायत समिति सदस्य के लिये एक भी खाता नहीं खुल पाया. वहीं जिप सदस्य के लिये कुंडहित प्रखंड से एक भी खाता नहीं खुला.

Next Article

Exit mobile version