?????? ?????// ??????? ???????????? ?? ???? ??? ?????????

पंचायत चुनाव// पीठासीन पदाधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण संवाददाता, दुमकात्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2015 के निमित्त दुमका के इंडोर स्टेडियम में पीठासीन पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त कर्मियों को दो सत्रों में प्रशिक्षण दिया गया. प्रषिक्षण के क्रम में प्रशिक्षणार्थियों को मतदान से पूर्व की जाने वाली तैयारी, मतदान के पूर्व मतपेटिका की तैयारी एवं उसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 8:09 PM

पंचायत चुनाव// पीठासीन पदाधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण संवाददाता, दुमकात्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2015 के निमित्त दुमका के इंडोर स्टेडियम में पीठासीन पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त कर्मियों को दो सत्रों में प्रशिक्षण दिया गया. प्रषिक्षण के क्रम में प्रशिक्षणार्थियों को मतदान से पूर्व की जाने वाली तैयारी, मतदान के पूर्व मतपेटिका की तैयारी एवं उसके सील करने की विधि, मतदान के पूर्व की जाने वाली घोषणा, मतदान के दौरान पीठासीन पदाधिकारी के कार्य एवं दायित्व मतदान समाप्ति के पश्चात की जाने वाली घोषणा एवं मतपेटिका को सील करने की विधि आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. मतदान से पूर्व, मतदान के दौरान तथा मतदान के पश्चात् आनेवाली कुछ व्यावहारिक कठिनाइयों से निपटने के भी गुर सिखाये गये. प्रशिक्षणार्थियों को यह भी बतलाया गया कि मतदान केन्द्र पर पीठासीन पदाधिकारी की भूमिका कितनी महत्वपूर्ण होती है. बताया गया है कि मतदान केन्द्र पर स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण मतदान संपन्न कराने में पीठासीन पदाधिकारी की भूमिका केन्द्रीय होती है. कहा गया कि मतपेटिका को बेहद सावधानी से सील किया जाए कारण सील करने के दौरान उसके क्षति होने की संभावना प्रबल रहती है. प्रशिक्षण के दौरान यह भी बतलाया गया है कि मतदान समाप्ति के पश्चात् पीठासीन पदाधिकारी मतपत्र लेखा, विभिन्न प्रकार के सील, पीठासीन पदाधिकारी की डायरी तथा घोषणादि से सम्बन्धित सूचनाएं निर्धारित प्रपत्र में सही-सही बेहद सावधानी से भरें यह प्रशिक्षण कोषांग के शिवमंगल तिवारी, मसूदी टुडू एवं सुधीर कुमार सिंह ने यह प्रशिक्षण दिया……………..फोटो30-दुमका-19…………… प्रशिक्षण प्राप्त करते पीठासीन पदाधिकारीगण.

Next Article

Exit mobile version