?????????? ?? ?????? ????? ??????

श्रीप्रकाश ने लौटाया नेशनल अवार्डरांची. झारखंड के फिल्मकार श्री प्रकाश ने अपना नेशनल अवार्ड लौटा दिया है. यह अवार्ड उन्हें फिल्म बुरु गाड़ा के लिए राष्ट्रपति के हाथों मिला था. राष्ट्रपति के नाम लिखे अपने पत्र में श्री प्रकाश ने कहा कि जिस तरह से देश में प्रतिष्ठित कला सांस्कृतिक संस्थानों को निशाना बनाया जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 10:26 PM

श्रीप्रकाश ने लौटाया नेशनल अवार्डरांची. झारखंड के फिल्मकार श्री प्रकाश ने अपना नेशनल अवार्ड लौटा दिया है. यह अवार्ड उन्हें फिल्म बुरु गाड़ा के लिए राष्ट्रपति के हाथों मिला था. राष्ट्रपति के नाम लिखे अपने पत्र में श्री प्रकाश ने कहा कि जिस तरह से देश में प्रतिष्ठित कला सांस्कृतिक संस्थानों को निशाना बनाया जा रहा है, वह चिंता की बात है. फिल्म संस्थान के छात्र लगभग पांच महीने से लोकतांत्रिक तरीके से विरोध कर रहे हैं. पर धरना-प्रदर्शन, रैलियों जैसे लोकतांत्रिक विरोध का सत्ता प्रतिष्ठानों पर असर नहीं हो रहा है. वे तमाशा देखने की मुद्रा में हैं. लेखक, चिंतकों की दिनदहाड़े हत्याएं हो रही है. कौन क्या खा रहा है, कौन क्या पहन रहा है इसको लेकर धर्मांध लोगों की भीड़ घरों में घुस कर हत्याएं कर रही हैं. देश असहिष्णुता के अभूतपूर्व खतरे से गुजर रहा है. ऐसे में मुझे जैसे एक सामान्य कलाकार के पास सिवाय उच्चतम पुरस्कार को लौटाने के सिवा अौर कोई तरीका नहीं दिख रहा है.बादल मिले चंद्रप्रकाश सेरांची . जरमुंडी के विधायक बादल पत्रलेख ने शुक्रवार को जल संसाधन तथा पेयजल व स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी से उनके आवासीय कार्यालय में मुलाकात की. करीब एक घंटे तक विधायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र से जुड़ी सिंचाई व पेयजलापूर्ति समस्याओं से मंत्री को अवगत कराया. बताया कि सारवां प्रखंड मुख्यालय की आबादी करीब दस हजार है. वहीं सोनारायथाड़ी प्रखंड मुख्यालय की आबादी 10 हजार से अधिक है. यहां अजय नदी से पानी पहुंचाया जा सकता है. इसी प्रकार नोनीहाट एवं हारेपुर में क्रमश: मोतीहारा एवं मयुराक्षी नदी से तथा तलझरी व सहारा में बारमसिया नदी से जलापूर्ति की जा सकती है. मंत्री ने बादल की बात सुन कर जरूरी कदम उठाने का भरोसा दिलाया तथा मौके पर ही अभियंता प्रमुख हीरालाल प्रसाद को तलब कर आवश्यक निर्देश भी दिये.

Next Article

Exit mobile version