??? ?? ?????? ?? ???? ???????? ????
ऋणि के नॉमिनी को मिला दुर्घटना बीमा प्रतिनिधि, दुमकाकिसान क्रेडिट कार्ड के ऋणी स्व महेश्वर मंडल के नॉमिनी को शुक्रवार को वनांचल ग्रामीण बैंक के महारो शाखा द्वारा दुर्घटना बीमा की राशि के 50 हजार का चेक दिया गया. बैंक के अध्यक्ष डाॅ एससी पति ने बताया कि ऋणी महेश्वर मंडल की मृत्यु एक दुर्घटना […]
ऋणि के नॉमिनी को मिला दुर्घटना बीमा प्रतिनिधि, दुमकाकिसान क्रेडिट कार्ड के ऋणी स्व महेश्वर मंडल के नॉमिनी को शुक्रवार को वनांचल ग्रामीण बैंक के महारो शाखा द्वारा दुर्घटना बीमा की राशि के 50 हजार का चेक दिया गया. बैंक के अध्यक्ष डाॅ एससी पति ने बताया कि ऋणी महेश्वर मंडल की मृत्यु एक दुर्घटना में वर्ष 2014 में हो गई थी. इससे उनके पिता को दुर्घटना बीमा का चेक दिया गया. मौके पर स्व महेश्वर मंडल की पत्नी मीना देवी, क्षेत्रीय प्रबंधक एमके चौधरी, महारो शाखा प्रबंधक रूपेश कुमार आदि मौजूद थे.