दुमका : पुलिस अपने कामकाज में तेजी से बदलाव कर रही है और वह आम लोगों तक नयी पुलिसिंग व्यवस्था के साथ पहुंच रही है. दुमका में कुछ ऐसा ही अनूठा प्रयास एसपी विपुल शुक्ला ने किया है.
उनके दिशा-निर्देश पर एक चलंत शिकायत वाहन तैयार किया गया है, जो जिले के दूर-दराज के गांवों में निवास करने वाले वैसे ग्रामीणों तक पहुंचेगी, जो थाना आकर अपनी शिकायत देने में असमर्थ हैं. या फिर ऐसे लोग जो संबंधित थाने में शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया से अवगत नहीं है. ऐसे ही लोगों की शिकायतें इस चलंत शिकायत वाहन के जरिये भ्रमण के दौरान ली जायेगी. इस वाहन में शिकायत पंजी भी रहेगी. एसपी श्री शुक्ला ने बताया कि संबंधित थाना के पदाधिकारी व कर्मी भी इस दौरान मौजूद रहेंगे.
उन्होंने बताया कि फिलवक्त यह छह थानों में भ्रमण करेगा, बाद में इसकी सार्थकता को देखते हुए इसे अन्य क्षेत्रों के साथ-साथ उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में भी भेजा जायेगा. उन्होंने कहा कि सोमवार से यह वाहन रवाना होगा.