?????? ??? ??????? ???????? ?????? ?? ???????? ?? ?????
चिरेका में सतर्कता जागरूकता अभियान सह संगोष्ठी का आयोजनफोटो : 31 जाम 01 संबोधित करते चिरेका महाप्रबंधक प्रतिनिधि, मिहिजाम चित्तरंजन कारखाना में सतर्कता जागरूकता अभियान सप्ताह मनाया गया. वहीं इस दौरान सतर्कता संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया. संगोष्ठी का विधिवत उदघाटन चिरेका महाप्रबंधक सीपी तायल ने दीप जला कर किया. मौके पर चिरेका सांस्कृतिक […]
चिरेका में सतर्कता जागरूकता अभियान सह संगोष्ठी का आयोजनफोटो : 31 जाम 01 संबोधित करते चिरेका महाप्रबंधक प्रतिनिधि, मिहिजाम चित्तरंजन कारखाना में सतर्कता जागरूकता अभियान सप्ताह मनाया गया. वहीं इस दौरान सतर्कता संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया. संगोष्ठी का विधिवत उदघाटन चिरेका महाप्रबंधक सीपी तायल ने दीप जला कर किया. मौके पर चिरेका सांस्कृतिक संगठन के कलाकारों द्वारा स्वागत गान एवं अन्य देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये गये. संगोष्ठी में चिरेका महाप्रबंधक ने अधिकारियों को मामले निबटने में पारदर्शी बने रहने की जरूरत पर जोर दिया तथा समाज से भ्रष्टाचार का उन्मूलन करने के लिये कर्मचारियों और अधिकारियों को प्रोत्साहित किया. वहीं एक रंगीन स्मारिका किरण 2915 का विमोचन किया गया. जिसमें मुख्य सतर्कता अधिकारी संजय दीप भी उपस्थित थे. तत्पश्चात उप मुख्य सतर्कता अधिकारी एके महथा ने स्वागत भाषण दिया. अवसर पर सह निदेशक बीपी मिश्रा, सीएफएसएल अरिजीत दे तथा रामकृष्ण मिशन के स्वामी स्वपन बनर्जी भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे.