???????? ??? ???????? ????? ?? ??????? ?????? ?????

एमएलबीसी नहर पक्कीकरण कार्य का ग्रामीण करेंगे विरोध 42 करोड़ की लागत से नहर की होगी पक्कीकरण रानीश्वर. मयुराक्षी बायांतट मुख्य नहर पक्कीकरण का कार्य लनखनपुर गांव के पास से शुरू किया गया है. लखनपुर गांव के पास नहर के पक्कीकरण का कार्य निम्न गुणवत्ता का किये जाने तथा कार्य में पारदर्शीता नहीं बरतने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 7:08 PM

एमएलबीसी नहर पक्कीकरण कार्य का ग्रामीण करेंगे विरोध 42 करोड़ की लागत से नहर की होगी पक्कीकरण रानीश्वर. मयुराक्षी बायांतट मुख्य नहर पक्कीकरण का कार्य लनखनपुर गांव के पास से शुरू किया गया है. लखनपुर गांव के पास नहर के पक्कीकरण का कार्य निम्न गुणवत्ता का किये जाने तथा कार्य में पारदर्शीता नहीं बरतने का आरोप स्थानीय ग्रामीणों व किसानों ने लगाया. स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि संवेदक द्वारा घटिया किस्म के कार्य किये गये तो इसका जोरदार विरोध करते हुए रविवार को कार्यस्थल पर पहुंच कर आंदोलन किया जायेगा. सनद रहे कि लंबे समय से किसानों व विभिन्न राजनैतिक दल मयुराक्षी बायांतट मुख्य नहर पक्कीकरण की मांग को लेकर आंदोलन करते आये हैं. हाल ही में सिंचाई मंत्री के द्वारा नहर पक्कीकरण कार्य का शिलान्यास किया गया है. 42 करोड़ की लागत पर नहर पक्कीकरण का कार्य कराया जायेगा. ऐसे में निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण नहीं किये जाने से भविष्य में पुन: यही समस्या उभर कर सामने आयेगी और लोगों को काफी परेशानी होगी.

Next Article

Exit mobile version