10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?????? ?????: ???? ???????????? ??, ??? ????? ???

पंचायत चुनाव: पहले ट्रांसफॉर्मर दो, फिर देंगे वोट संवाददाता, दुमका दुमका प्रखंड के भुरकुंडा पंचायत के अन्तर्गत चैनपुर गांव के संताल टोला में बिजली कभी नहीं जली. यहां के ग्रामीण अभी भी ढिबरी व लालटेन के भरोसे अपनी जिंदगी काट रहे हैं. हालांकि इस टोला में वर्षों पहले ट्रांसफाॅर्मर लगाया गया था लेकिन बिजली चालू […]

पंचायत चुनाव: पहले ट्रांसफॉर्मर दो, फिर देंगे वोट संवाददाता, दुमका दुमका प्रखंड के भुरकुंडा पंचायत के अन्तर्गत चैनपुर गांव के संताल टोला में बिजली कभी नहीं जली. यहां के ग्रामीण अभी भी ढिबरी व लालटेन के भरोसे अपनी जिंदगी काट रहे हैं. हालांकि इस टोला में वर्षों पहले ट्रांसफाॅर्मर लगाया गया था लेकिन बिजली चालू नहीं हुई. कई महीने बिजली नहीं आने पर ग्रामीणों ने बिजली मिस्त्री बुला कर चालू कराना चाहा तो पाया कि ट्रांसफाॅर्मर में क्वायल ही नहीं है. बिजली नहीं होने से ग्रामीण काफी नाराज हैं. ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से यह निर्णय लिया है कि अगर विभाग और प्रशासन जल्द ही नया ट्रांसफाॅर्मर लगाकर बिजली चालू नहीं करता है तो ग्रामीण पंचायत चुनाव में मतदान का बहिष्कार करेंगे. इस दौरान गांव के बुधन राय, गनपत राय, जगदीश सिंह, रामानंद राय, भानु सिंह, भागीरथ राय, मजिस्टर मुर्मू, रमेश मुर्मू, बालेश्वर राय, तालामई हेम्ब्रोम, राजफुल हांसदा, प्रसाद मरांडी के साथ काफी संख्या में महिला और पुरुष उपस्थित थे. 31 दुमका 01पंचायत चुनाव के बहिष्कार का ऐलान करते ग्रामीण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें