????? ?? ??? ???? ??? ??? ????? ????? ????? ??? ????
जयंती पर याद किये गये लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल प्रतिनिधि, दुमका उपराजधानी दुमका में विभिन्न संस्था व संगठनों द्वारा शनिवार को लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 140वीं जयंती मनायी गई. इस अवसर पर सर्वप्रथम उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी और उनके मार्गदर्शन पर चलने का संकल्प कार्यकर्ताओं […]
जयंती पर याद किये गये लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल प्रतिनिधि, दुमका उपराजधानी दुमका में विभिन्न संस्था व संगठनों द्वारा शनिवार को लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 140वीं जयंती मनायी गई. इस अवसर पर सर्वप्रथम उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी और उनके मार्गदर्शन पर चलने का संकल्प कार्यकर्ताओं व सदस्यों ने लिया. पटेल सेवा संघ द्वारा प्रस्तावित निर्माणाधीन पटेल स्मारक स्थल पर सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनया गया. संघ के अध्यक्ष सह जिप सदस्य भागवत राउत की अध्यक्षता में आयोजित इस जयंती समारोह में सदस्यों ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. समारोह के मुख्य अतिथि नगर पर्षद के उपाध्यक्ष विनोद लाल ने सरदार पटेल के जीवनी तथा आज भी लोगों को इनके जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में निर्णय लिया गया कि 17 जनवरी को सरदार पटेल की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया जायेगा. श्रद्धाजंलि देने वालों में अमरेंद्र यादव, प्रो विनय सिंह, प्रो अमरेंद्र सिन्हा, अशोक कुमार राउत, चिंता देवी, गायत्री जायसवाल, रघुनाथ प्रसाद सिंह, जगदेव राउत, शंभु राउत, मनोज कामत, दीपक महतो, शंकर, प्रकाश राउत, विजय राउत, निरज भंडारी, अनिल भंडारी, सूरज कुमार, रविकांत राउत, रजनीकांत राउत, गौतम राउत, जयदीप राउत, विवेकानंद सिंह, मांगन राव, सहदेव राउत, अवनीश कुमार, सौरभ कुमार, पवन बैरा, बालमुकुंद राउत, मो लतीफ, मो अकबर, लक्ष्मण यादव, सोना सोरेन, निलेश कुमार झा, विनोद राउत आदि शामिल थे. इधर भारतीय मजदूर संघ के जिला कमिटि द्वारा पुराना दुमका स्थित आवासीय कार्यालय में मनायी गई. अध्यक्ष शिव शंकर गुप्ता की अघ्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया. क्विज का आयोजन इधर मध्य विद्यालय कड़हरबील में सरदार बल्लभ भाई पटेल के जयंती पर नेहरू युवा केंद्र द्वारा स्कूली छात्रों के बीच एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें हर्ष कुमार दास ने प्रथम, मो साहिल ने द्वितीय एवं सोनम कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है. सभी छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. साथ ही रांची में हुए कुश्ती प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागी गौरव कुमार को पुरस्कृत किया गया. मौके पर प्रधानाध्यापक मनोज कुमार मिश्र, महेश पासवान, गौतम कुमार दे, रेखा कुमारी, कल्पना मिश्र, सुपर्णा सरकार, झरना बनर्जी, सुसारी हांसदा, अनुप्रिया दुबे, चेतना झा, विपिन कुमार सिंह, उज्जवल कुमार, रंधीर कुमार राय, रीता कुमारी साह, शंकुतला कुमारी, सीमा सिन्हा, वीणा मंडल, संजना कुमारी आदि मौजूद थे. सफाई अभियान को सफल बनाने पर जोर नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया गया. साथ ही स्वच्छ भारत अभियान के तहत हाथ धुलाया गया और आसपास के माहौल को स्वच्छ रखने पर बल दिया गया. मौके पर मुख्य अतिथि युवा समन्वयक रेमिस मिंज, विशिष्ट अतिथि लिलमुनी मुमरू, ओमीरा हांसदा, विरेंद्र हेंब्रम, गुंगा बेसरा, भास्कर टुडू, पवन पुजहर, मनीष कुमार भारती, जेम्स मुमरू आदि मौजूद थे. इधर पहाड़िया युवा क्लब घोड़ीबाद एवं महिला मंडल भिस्टी बाहा द्वारा सर्तकता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर हाथ धुलाई कर लोगों से खुले में शौच ना करने की अपील की गई. मौके पर पूर्व उप मुखिया परमेश्वर हेंब्रम, पूर्व एनवाईसी रूबीलाल हेंब्रम, पवन पुजहर, बकतर पुजर, जितेंद्र मांझी, शिव शंकर मांझी, सावंती सोरेन, मकू हेंब्रम, शिलाती टुडू, मिनाती हेंब्रम, सुमिता सोरेन, महासुरी हेंब्रम आदि मौजूद थे. छात्र चेतना संगठन के सदस्यों ने जनपुस्तकालय में परदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजंलि अर्पित की. मौके पर संगठक उदयकांत पांडेय, अशरफ कमाल, निशांत मिश्र, शिवनारायण , कुणाल कुमार, संजीत पासवान आदि मौजूद थे.भाजपाइयों ने किया नमन सरदार पटेल की जयंती पर विभिन्न राजनीतिक दलों ने भी उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष दिनेश दत्ता के नेतृत्व में सरदार पटेल की जयंती मनायी. जिसमें मुख्यि अतिथि प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद एवं लोजपा के जिलाध्यक्ष गिरधारी झा ने उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उनके आदर्शो को जीवन में उतारने का आह्वान किया. मौके पर उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, भागवत राउत, गौरी शंकर यादव, जवाहर मिश्र, केदार मंडल, सहदेव मरांडी, मनोज कुमार साह, अब्दुल फिरदौस, विशु टुडू, निरज भंडारी, राजेंद्र सिंह, विजय प्रसाद, स्वरूप सिन्हा, सुभाष दास, सुरेश मुरमू, अजय पाठक, अमित रक्षित, लाल चंद्र दास, मृणाल मिश्र आदि मौजूद थे. ……………………फोटो 31 दुमका 20, 21, 22, 23 व 24सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण करते विभिन्न संस्था संगठनों के सदस्य, क्विज प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागी को पुरस्कृत करते अतिथि………………