?????? ?? ????? ?? ???? ?? ?????
साइकिल से कोयला ले जाते छह धराये प्रतिनिधि, बासुकिनाथ तालझारी थानान्तर्गत तालझारी बाजार के समीप कोयला साइकिल पर ले जाते छह व्यक्ति को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा. थाना प्रभारी अमित कुमार लकड़ा ने कोयले के साथ ललित मंडल, रंजीत महतो, सुधीर मंडल, मो.कयूम, कालेश्वर मंडल एवं अरविंद मंडल को गिरफ्तार किया. वहीं कोयला को […]
साइकिल से कोयला ले जाते छह धराये प्रतिनिधि, बासुकिनाथ तालझारी थानान्तर्गत तालझारी बाजार के समीप कोयला साइकिल पर ले जाते छह व्यक्ति को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा. थाना प्रभारी अमित कुमार लकड़ा ने कोयले के साथ ललित मंडल, रंजीत महतो, सुधीर मंडल, मो.कयूम, कालेश्वर मंडल एवं अरविंद मंडल को गिरफ्तार किया. वहीं कोयला को जब्त कर लिया. सभी आरोपित देवघर जिला गुलालडीह पालाजोरी का रहने वाला. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने सभी छह आरोपियों को जेल भेजा.