????????? . ??????? ??? ??????????? ?? ?????

कार्यक्रम . प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन बच्चों ने दिखाया अपना टैलेंटफोटो : 31 जाम 17,18,19नगर प्रतिनिधि, जामताड़ाएसजेएसवाइ सभागार में शनिवार को आइटी टैलेंट सर्च परीक्षा का आयोजन किया गया. परीक्षा में अंडर 10 के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इसमें सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के बच्चे शामिल थे. बच्चों की परीक्षा को तीन ग्रुप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 9:52 PM

कार्यक्रम . प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन बच्चों ने दिखाया अपना टैलेंटफोटो : 31 जाम 17,18,19नगर प्रतिनिधि, जामताड़ाएसजेएसवाइ सभागार में शनिवार को आइटी टैलेंट सर्च परीक्षा का आयोजन किया गया. परीक्षा में अंडर 10 के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इसमें सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के बच्चे शामिल थे. बच्चों की परीक्षा को तीन ग्रुप में बांट कर किया गया. ए ग्रुप से 110, बी से 130 एवं सी से 24 ग्रुप के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. एक ग्रुप में दो छात्र ने भाग लिया. इन सभी छात्रों ने 30 मिनट में 25 सवालों का जवाब ऑन लाइन दिया. बताते चलें कि जिलास्तर पर इस ग्रुप का चयन सर्व प्रथम स्कूल स्तर से किया गया. उसके बाद स्कूल स्तर से सफल होने के उपरांत उन्हें जिला स्तर पर दूसरे चरण में ऑन लाइन परीक्षा ली गयी. वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी नारायण विश्वास ने बताया कि रांची में आयोजित होने वाली स्थापना दिवस के कार्यक्रम में भाग लेने का मौका दिया जायेगा.बच्चों में प्रतिभा की कमी नहींमौके पर अपर समाहर्ता विधानचंद्र चौधरी ने बताया कि हमारे यहां के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है. मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे यहां के बच्चे रांची से मेडल लेकर ही आयेंगे. वहीं उन्होंने कहा कि हम लोगों को वक्त के साथ-साथ चलने की जरूरत है. आज के अधुनिक युग में हम लोगों को तकनीक के सही उपयोग करने की जरूरत है.

Next Article

Exit mobile version