??????? ?????? ??????????? ?? ?????

मुहर्रम अखाड़ा प्रतियोगिता का आयोजन बागजोरी अखाड़ा टीम ने मारी बाजी फोटो: 31 जाम 24 मंचासीन मुख्य अतिथि, 25 खेल का प्रदर्शन करते खिलाडी प्रतिनिधि, जामताड़ा गरीब नवाज मुहर्रम अखाड़ा कमेटी के तत्वावधान में शुक्रवार की रात्रि में मियांडीह फागुडीह गांव में अखाड़ा प्रतियोगिता सह मेले का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में जिजवा धनबाद, जामताड़ा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 9:52 PM

मुहर्रम अखाड़ा प्रतियोगिता का आयोजन बागजोरी अखाड़ा टीम ने मारी बाजी फोटो: 31 जाम 24 मंचासीन मुख्य अतिथि, 25 खेल का प्रदर्शन करते खिलाडी प्रतिनिधि, जामताड़ा गरीब नवाज मुहर्रम अखाड़ा कमेटी के तत्वावधान में शुक्रवार की रात्रि में मियांडीह फागुडीह गांव में अखाड़ा प्रतियोगिता सह मेले का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में जिजवा धनबाद, जामताड़ा के चालना, बागजोरी, कोलपाड़ा, केलाही, सरखेलडीह, मियांडीह एवं फागुडीह की अखाड़ा टीम ने भाग लिया. प्रतियोगिता में प्रथम बागजोरी अखाड़ा टीम, द्वितीय कोलपाड़ा एवं तृतीय सिजवा धनबाद की टीम के खिलाड़ियों ने स्थान प्राप्त किया. सभी खिलाड़ियों ने बारी- बारी से लाटी, भाला, तलवार सहित अन्य कई प्रकार के हेरतअंगेज खेल का प्रर्दशन किया. अखाडा खेल प्रतियोगिता में बच्चे, युवक के साथ बूढ़ो ने भी खेल का प्रदर्शन किया. मौके पर कमेटी के द्वारा नकद पुरस्कार देकर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले टीम को सम्मानित किया गया. साथ ही खेल को देखने के लिए क्षेत्र सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे एवं मेले का जमकर आनंद उठाया. मेले में जमकर मिठाई की ब्रिकी हुई. बच्चों ने अपने मनपंसद के खेल खिलौने खरीदे. इस अवसर पर प्रो सुनील कुमार हांसदा, आनंद टुडू, लखिंद्र मुर्मू, अखाडा कमेटी के अब्दुल हमिद अंसारी, मुकेश अंसारी, शंभु माजी, अनवार अंसारी, साहिद अंसारी, राधन बाउरी, नसीम अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version