व्यवसायी से लूट मामले में एक धरायाफोटो: 31 जाम 16नगर प्रतिनिधि, जामताड़ा पिछले 27 अक्टूबर को जामताड़ा के व्यवसाय रूपेश वर्णवाल को लुटने वाले गिरोह के मुख्य अपराधी अल्ताफ अंसारी को पुलिस ने उसके गांव चैंगायडीह से गिरफ्तार किया. अल्ताफ के पिता का नाम जमाल अंसारी है. उक्त घटना को अंजाम देने में दो और साथी शामिल थे. पूछताछ में अल्ताफ ने उक्त व्यवसायी से सात हजार रुपये लुटने की बात स्वीकार की. जबकि व्यवसायी ने बताया है कि उससे 21 हजार रुपये की छिनतई हुई है. मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजबली शर्मा ने बताया कि अल्ताफ कई छोटी-छोटी घटना को अंजाम दे चुका है. क्या है पूरा मामला 27 अक्टूबर को शाम करीब सात बजे रूपेश वर्णवाल अपने सहयोगियों के साथ धोबना से तगादा करके अपने घर जामताड़ा लौट रहा था. उसी वक्त चैंगायडीह के पास पूर्व से घात लगाये अल्ताफ और उसके दो साथियों ने बाइक से पीछे टक्कर मार कर गिरा दिया. व्यवसाय को गिरते ही तीनों ने देशी कट्टा दिखाकर रुपये छीन लिये.
???????? ?? ??? ????? ??? ?? ?????
व्यवसायी से लूट मामले में एक धरायाफोटो: 31 जाम 16नगर प्रतिनिधि, जामताड़ा पिछले 27 अक्टूबर को जामताड़ा के व्यवसाय रूपेश वर्णवाल को लुटने वाले गिरोह के मुख्य अपराधी अल्ताफ अंसारी को पुलिस ने उसके गांव चैंगायडीह से गिरफ्तार किया. अल्ताफ के पिता का नाम जमाल अंसारी है. उक्त घटना को अंजाम देने में दो और […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement