?????? ?? ???? ?????? ???? ?? ????? ??? ????

डीआइजी ने चलंत शिकायत वाहन को दिखाई हरी झंडीशिकायतों पर होगी त्वरित कार्रवाई संवाददाता, दुमकाशनिवार को संताल परगना प्रक्षेत्र के डीआइजी देव बिहारी शर्मा ने दुमका पुलिस द्वारा शुरु किये गये चलंत शिकायत वाहन को डीसी चौक से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मौके पर एसपी विपुल शुक्ला के अलावा डीएसपी मुख्यालय पीतांबर सिंह खेरवार, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 10:08 PM

डीआइजी ने चलंत शिकायत वाहन को दिखाई हरी झंडीशिकायतों पर होगी त्वरित कार्रवाई संवाददाता, दुमकाशनिवार को संताल परगना प्रक्षेत्र के डीआइजी देव बिहारी शर्मा ने दुमका पुलिस द्वारा शुरु किये गये चलंत शिकायत वाहन को डीसी चौक से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मौके पर एसपी विपुल शुक्ला के अलावा डीएसपी मुख्यालय पीतांबर सिंह खेरवार, डीएसपी अशोक कुमार सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर विष्णु प्रसाद चौधरी एवं ट्रैफिक इंचार्ज फरीद आलम तथा व्यवसायिक संघ के अध्यक्ष्ज्ञ मो शरीफ आदि मौजूद थे. डीआईजी ने इस पहल के लिए एसपी की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि यह प्रयोग सफल रहा, तो प्रक्षेत्र के दूसरे क्षेत्रों में भी इसे अपनाने की कोशिश की जायेगी. उन्होंने कहा कि दूर-दराज के गांवों में निवास करने वाले वैसे ग्रामीणों तक पहुंच कर हम बेहतर पुलिसिंग दे पायेंगे, जो थाना आकर अपनी शिकायत देने में असमर्थ हैं. या फिर ऐसे लोग जो संबंधित थाने में शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया से अवगत नहीं है. पहले दिन यह वाहन नगर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में भ्रमण करता दिखा……………फोटो31दुमका-5/6हरी झंडी दिखाते डीआईजी एवं एसपी.

Next Article

Exit mobile version