बड़े अफसरों को बचा रही रघुवर सरकार : बाबूलाल मरांडी
बाबूलाल ने नक्सली करार देकर 514 युवकों को नौकरी देने के फर्जीवाड़े की न्यायिक जांच कराने की मांग की, बोले दुमका : पूर्व मुख्यमंत्री एवं जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने नक्सली करार देकर 514 युवकों को नौकरी देने के फर्जीवाड़े की न्यायिक जांच करवाने की मांग की है. दुमका परिसदन में पत्रकारों से बातचीत में […]
बाबूलाल ने नक्सली करार देकर 514 युवकों को नौकरी देने के फर्जीवाड़े की न्यायिक जांच कराने की मांग की, बोले
दुमका : पूर्व मुख्यमंत्री एवं जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने नक्सली करार देकर 514 युवकों को नौकरी देने के फर्जीवाड़े की न्यायिक जांच करवाने की मांग की है. दुमका परिसदन में पत्रकारों से बातचीत में श्री मरांडी ने कहा कि 514 दलित-आदिवासियों को नक्सली बना कर डेढ़ साल तक जेल में रखा गया और अब वह दर-दर भटकने को मजबूर हैं.
उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम ने इस मामले की सीबीआइ जांच के आदेश दिये थे, पर जांच शुरू नहीं की गयी. पीआइएल के आधार पर सीबीआइ जांच के आदेश दिये गये तो अतिरिक्त अधिकारी मांगे गये, अब सरकार ने सीबीआइ से इस केस को वापस लेने को कहा है और राज्य सरकार इसकी जांच अपने स्तर से करवाना चाहती है. उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले में राज्य के बड़े पुलिस अधिकारियों को बचाने के लिए रघुवर दास सरकार सीबीआइ जांच को रोक रही है.
बड़े अफसरों को दंडित किये बिना भ्रष्टाचार समाप्त नहीं : श्री मरांडी ने कहा कि झारखंड के तीन वरीय आइएएस अधिकारी नई दिल्ली में झारखंड भवन में दोहरे प्रभार में हैं. दोनों ही जगह उन्हें गाड़ी-बाड़ी उपलब्ध करायी गयी है, जबकि नई दिल्ली में तीन वरीय आइएएस अधिकारियों को रखने की आवश्यकता नहीं है.
वहां डिप्टी कलेक्टर रैंक के अधिकारी को भी राज्य की सरकार रख सकती है. श्री मरांडी ने कहा कि भ्रष्टाचार की बात कहने वाली भाजपा के लिए इससे बड़े भ्रष्टाचार का उदाहरण क्या हो सकता है. उन्होंने कहा कि निगरानी छोटे कर्मचारियों-पदाधिकारियों को पकड़ रही है, बड़े मगरमच्छ को नहीं.
नवाज शरीफ और नरेंद्र मोदी की मैच फिक्सिंग : श्री मरांडी ने कहा है कि भारत-पाक को वीजा फ्री स्टेट बनाया जाना चाहिए. इन देशों में थाइलैंड-नेपाल की तरह ऑन एराइवल वीजा मिलेगा, तो दोनों देशों में रहने वाले लोगों को सुविधा होगी तथा आतंकवादियों को भी पकड़ना आसान होगा.
श्री मरांडी ने कहा कि भाजपा की मंशा वोट की राजनीति करने की नहीं होती, तो वह ऐसा करती. कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाक को लेकर लोकसभा चुनाव से पहले 56 इंच का सीना और एक के बदले दस को मार कर मुंहतोड़ जवाब देने की बात करते थे, सत्ता में आने के बाद पाक आतंकवाद के संरक्षक को शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित करने वाली इस सरकार का अब दूसरा चेहरा दिख रहा है. श्री मरांडी ने कहा कि नवाज शरीफ और नरेंद्र मोदी की मैच फिक्सिंग है.
जितना कालाधन आया नहीं, उससे ज्यादा गया : श्री मरांडी ने कहा कि देश में जितना कालाधन आया नहीं, उससे अधिक कालाधन विदेशों में चला गया. मोदी सरकार ने कहा था कि वह प्रत्येक साल दो करोड़ लोगों को रोजगार देगी. रोजगार तो दूर, थाली से दाल तक इस सरकार ने गायब कर दिया.