सुभाष चंद्र सोरेन बने जन्थाड़ पूजा के दिसोम गुड़ीत दुमका. दिसोम मांझी थाना आर जाहेर थान समिति की मासिक बैठक रविवार को दिसोम मांझी बालेश्वर हेंब्रम की अध्यक्षता में हुई. जिसमें दिसोम जाहेर थान परिसर में 30 नवंबर को जन्थाड़ पूजा को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. साथ ही इसके सफल आयोजन को लेकर सभी मांझी हाड़ाम एवं आतो मोड़े होंड़ को आमंत्रित किया गया है और इसके लिए सुभाष चंद्र सोरेन को दिसोम गुड़ीत के लिए चयन किया गया है. मौके पर बैजनाथ हांसदा, भैया हांसदा, सतीश सोरेन, सरदार हेंब्रम, सनातन किस्कू, रामजीत हेंब्रम, नायकी मरांडी, रविंद्र टुडू, लखन मुमरू, मोहन टुडू, सत्येंद्र मुमरू, सुनील कुमार हेंब्रम, धातु हेंब्रम, मंगल मुमरू, गोपीन मुरमू, सुफल हेंब्रम, डुगा हांसदा, गोमस्ता हेंब्रम, जतीन टुडू, सुरेश टुडू, राम प्रसाद हांसदा, गोविंद हेंब्रम, सुभाष चंद्र सोरेन, सिंगराज मरांडी, विजय मरांडी, हरिनारायण राय, मंशी मरांडी, राजेश कुमार सोरेन, सुरूंद हेंब्रम, सुरेश चंद्र सोरेन आदि मौजूद थे. …………………..फोटो1 दुमका 20बैठक में मौजूद समिति के सदस्य.
????? ????? ????? ??? ??????? ???? ?? ????? ??????
सुभाष चंद्र सोरेन बने जन्थाड़ पूजा के दिसोम गुड़ीत दुमका. दिसोम मांझी थाना आर जाहेर थान समिति की मासिक बैठक रविवार को दिसोम मांझी बालेश्वर हेंब्रम की अध्यक्षता में हुई. जिसमें दिसोम जाहेर थान परिसर में 30 नवंबर को जन्थाड़ पूजा को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. साथ ही इसके सफल आयोजन को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement