??????-?????? ?????? ?? ???????? ?? ???? ??? ???? ?? ??????? ?????
आसनसोल-जसीडीह रेलखंड पर मेंटनेंस को लेकर तीन घंटे तक परिचालन बाधितफोटो : 01 जाम 20 ट्रैक पर मेंटनेंस कार्य में लगी मशीन प्रतिनीधि, मिहिजाम आसनसोल-जसीडीह रेलखंड पर चितरंजन के बोदमा और जामताड़ा के निकट अप रेलवे लाइन मेंटनेंस कार्य के चलते रविवार को तीन घंटे तक परिचालन बाधित रहा. इस दौरान कई ट्रेन विलंब से […]
आसनसोल-जसीडीह रेलखंड पर मेंटनेंस को लेकर तीन घंटे तक परिचालन बाधितफोटो : 01 जाम 20 ट्रैक पर मेंटनेंस कार्य में लगी मशीन प्रतिनीधि, मिहिजाम आसनसोल-जसीडीह रेलखंड पर चितरंजन के बोदमा और जामताड़ा के निकट अप रेलवे लाइन मेंटनेंस कार्य के चलते रविवार को तीन घंटे तक परिचालन बाधित रहा. इस दौरान कई ट्रेन विलंब से चली. इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. रेलवे के मुताबिक बोदमा और जामताड़ा के निकट अप रेलवे ट्रैक के बोल्डरों को मशीन द्वारा साफ कर फिर सेट किया गया. इस कार्य में करीब चार अलग-अलग मशीनें लगायी गयी. वहीं अप आसनसोल-झाझा एमइएमयू पैसेंजर ट्रेन एवं आसनसोल पटना पूजा एक्सप्रेस आसनसोल से देर से खुली.