??????? ??? ?? ?? ??????? ???? ????

जरमुंडी में छह से नामांकन शुरू होगा 392 सीट में से 211 सीट महिलाओं के लिए आरक्षित प्रतिनिधि, बासुकिनाथत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2015 के सफल संचालन व नामांकन के लिए जरमुंडी प्रखंड कार्यालय परिसर में तैयारी जोर-शोर से चल रही है. मुखिया एवं वार्ड सदस्य का नामांकन प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में होगा जबकि पंचायत समिति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2015 8:54 PM

जरमुंडी में छह से नामांकन शुरू होगा 392 सीट में से 211 सीट महिलाओं के लिए आरक्षित प्रतिनिधि, बासुकिनाथत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2015 के सफल संचालन व नामांकन के लिए जरमुंडी प्रखंड कार्यालय परिसर में तैयारी जोर-शोर से चल रही है. मुखिया एवं वार्ड सदस्य का नामांकन प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में होगा जबकि पंचायत समिति एवं जिला परिषद अभ्यर्थियों का नामांकन दुमका में होगा. जरमुंडी में छह नवंबर से नामांकन शुरू होकर 12 नवंबर गुरुवार तक चलेगा. नामांकन फाॅर्म की जांच 14 से 16 नवंबर तक होगी. अभ्यर्थी अपना नाम वापस 18 एवं 19 नवंबर तक कर सकेंगे. चुनाव चिन्ह का आवंटन 20 नवम्बर शुक्रवार को किया जायेगा. पंचायत के मतदाता अपने मत का प्रयोग पांच दिसंबर शनिवार को सात बजे सुबह से तीन बजे शाम तक संबंधित बूथ पर कर सकेंगे. पंचायत चुनाव का मतगणना 13 दिसंबर रविवार को होगा.392 सीट में से 211 सीट महिला के लिए आरक्षितजरमुंडी प्रखंड के 27 पंचायत में कुल 392 सीट के लिए चुनाव होगा. जिसमें से 211 सीट महिला के लिए आरक्षित है. जीपीएस रणबीर सिंह ने बताया कि जिला परिषद के लिए तीन पद जिसमें से एक पद महिला के लिए एवं दो अन्य ओबीसी के लिए आरक्षित है. प्रमुख का पद अनुसूचित जनजाति अन्य के लिए आरक्षित है तो उपप्रमुख का सीट सामान्य है. पंचायत समिति के चुने गये सदस्यों के बीच में से प्रमुख एवं उपप्रमुख का चुनाव होगा. पंचायत समिति का कुल 34 पद पर चुनाव होगा जिसमें 18 महिला एवं 16 पुरूष अन्य के लिए तथा मुखिया के 27 पद में से 14 महिला एवं 13 अन्य पुरूष के लिए आरक्षित की गयी है. वहीं 338 वार्ड सदस्यों में से 178 महिला एवं 160 अन्य पुरुष के लिए आरक्षित है. कुल एक लाख 04 हजार 53 महिला एवं पुरुष मतदाता पंचायत चुनाव में अपने मत का प्रयोग करेंगे.

Next Article

Exit mobile version