वन का दोहन कर चांदी काट रहे तस्कर जिले के 80 वर्ग किलोमीटर में फैला वन क्षेत्र का दायरा सिमट रहा प्रतिनिधि, मिहिजाम जिले के वन आच्छादित इलाकों से चोरी-छिपे हो रहे लकड़ियों की तस्करी में वन एवं पुलिस विभाग के कतिपय लोगों की मौन सहमति एवं संरक्षण से इनकार नहीं किया जा सकता. सूत्रों के मुताबिक यही वजह है जिस कारण इसके अवैध व्यापार करने वाले कानून की गिरफ्त में नहीं आ पाते. जिसका नतीजा है कि जंगलों को नुकसान पहुंच रहा है. लकड़ी तस्कर हरे पेड़ों को काट कर पार्यावरण का दोहन कर रहा है. जंगल क्षेत्र से गायब की गयी लकड़ियां चोरी छिपे वाहनों के द्वारा सीमावर्ती पश्चिम बंगाल इलाके के आरा मीलों को पहुंचा दी जा रही है. जामताड़ा जिले में वन क्षेत्र 80 वर्ग किलोमीटर के विस्तृत दायरे में फैला हुआ है. जिसमें फतेहपुर एवं नाला सबसे सघन वन क्षेत्र में शुमार था लेकिन वनों की अवैध कटाई के कारण इसका दायरा सिमट रहा है. पर्यावरण पर पड़ता है असरपयार्वरण को लेकर चिंता जग जाहिर है. ग्लोबल वार्मिंग का भय विश्व के तमाम देश को है. भारत में भी वन एवं पर्यावरण मंत्रालय समय-समय पर मुहिम चला कर इस खतरे से निबटने कि लिए काम करता रहा है. पर्यावरण को न केवल वन क्षेत्र के घटने बल्कि मिट्टी, जल के अत्यधिक दोहन एवं रासायनिक तत्वों के धड़ल्ले से उपयोग के कारण भी नुकसान पहुंच रहा है. ऐसे में वनों को संरक्षित करना आवश्यक माना जा रहा है. वनों की कटाई से वर्षा प्रभावित हो रही है. जिससे कृषि क्षेत्र को अनियमित एवं अल्प वर्षा के कारण निम्न पैदावर की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. जामताड़ा सहित पूरे संथाल परगना क्षेत्र की मुख्य फसल धान है. जिसे समय पर पर्याप्त जल नहीं मिलने से नुकसान पहुंच रहा है. पुलिस एवं वन विभाग की भूमिका संदिग्ध कहने को तो वन क्षेत्र से पेड़ों की अवैध कटाई व गैर व्यापार को रोकने के लिए विभिन्न प्रकार के कानूनी उपाय किये गये हैं, लेकिन दृढ़ इच्छाशक्ति के अभाव में अापराधिक तत्व अपने मनसूबे में कामयाब हो रहे हैं और चांदी काट रहे हैं. कहते हैं जिला वन पदाधिकारी जिला वन पदाधिकारी आरके राय ने इस बाबत कहा कि जिले के वन क्षेत्र में नियमित गश्ती कर नजर रखी जा रही है. अवैध रूप से पेड़ों की कटाई नहीं हो रही है. बावजूद सूचना मिलने पर उचित कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
?? ?? ???? ?? ????? ??? ??? ?????
वन का दोहन कर चांदी काट रहे तस्कर जिले के 80 वर्ग किलोमीटर में फैला वन क्षेत्र का दायरा सिमट रहा प्रतिनिधि, मिहिजाम जिले के वन आच्छादित इलाकों से चोरी-छिपे हो रहे लकड़ियों की तस्करी में वन एवं पुलिस विभाग के कतिपय लोगों की मौन सहमति एवं संरक्षण से इनकार नहीं किया जा सकता. सूत्रों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement