profilePicture

???… ?????? ?????. ???? ??? ??? 350 ?????? ?? ???? ?????

ओके… पंचायत चुनाव. पहले चरण में 350 वाहनों की होगी जरूरत संवाददाता, दुमकामतदान कार्य सम्पन्न कराने के लिए वाहन कोषांग ने प्रथम चरण के लिए 350 छोटे व बड़े वाहनों को अधिग्रहण करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. दूसरे एवं तीसरे चरण के मतदान के लिए भी इतनी ही वाहनों के अधिग्रहण का लक्ष्य निर्धारित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2015 9:26 PM

ओके… पंचायत चुनाव. पहले चरण में 350 वाहनों की होगी जरूरत संवाददाता, दुमकामतदान कार्य सम्पन्न कराने के लिए वाहन कोषांग ने प्रथम चरण के लिए 350 छोटे व बड़े वाहनों को अधिग्रहण करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. दूसरे एवं तीसरे चरण के मतदान के लिए भी इतनी ही वाहनों के अधिग्रहण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के आदेश पर सभी व्यावसायिक वाहन मालिकों को 18 तारीख को एसपी कॉलेज स्थित वाहन कोषांग में अपना-अपना वाहन जमा करने का निर्देश दिया गया है. उपविकास आयुक्त चितरंजन प्रसाद इस कोषांग के वरीय पदाधिकारी तथा जिला परिवहन पदाधिकारी दीपू कुमार, परियोजना निदेशक आत्मा देवेश कुमार सिंह, जिला खनन पदाधिकारी अशोक कुमार तिवारी तथा परियोजना पदाधिकारी डीआरडीए चन्द्रशेखर पाण्डेय वाहन कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी बनाये गये हैं. जबकि हरिवल्लभ मिश्र, कामेष्वर प्रसाद मिस्त्री, विनोद कुमार, प्रदीप दास, मनोज कुमार सिंह, जयप्रकाष सिन्हा, भूतनाथ मांझी, अजय कुमार दास आदि वाहनों की ससमय आपूर्ति सुनिश्चित कराने का दायित्व निभायेंगे.

Next Article

Exit mobile version