?????? ?????. ??? ?? ????? ??????? ?????? 11 ?? ??? ?? ?? ???? ???? ??? ????

पंचायत चुनाव. जिप के दुमका क्षेत्र संख्या 11 के लिए अब तक सबसे अधिक कटी एनआर संवाददाता, दुमकासदर प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 11 से चुनाव लड़ने के लिए अबतक सबसे अधिक 20 अभ्यर्थियों ने नाजीर रसीद कटवाये है. इसी सीट से निवर्त्तमान अध्यक्ष पुलिस नाथ मराण्डी भी अभ्यर्थी होंगे, वे सोमवार को नोमिनेशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2015 9:59 PM

पंचायत चुनाव. जिप के दुमका क्षेत्र संख्या 11 के लिए अब तक सबसे अधिक कटी एनआर संवाददाता, दुमकासदर प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 11 से चुनाव लड़ने के लिए अबतक सबसे अधिक 20 अभ्यर्थियों ने नाजीर रसीद कटवाये है. इसी सीट से निवर्त्तमान अध्यक्ष पुलिस नाथ मराण्डी भी अभ्यर्थी होंगे, वे सोमवार को नोमिनेशन करेंगे. द्वितीय चरण के तहत नोमिनेशन 30 अक्टूबर से ही शुरू है और 5 नवंबर तक जारी रहेगा. इस बार यह चेयरमैन की कुर्सी एसटी महिला के लिए आरक्षित है और क्षेत्र संख्या 11 को सामान्य कर दिया गया है. जिस कारण इस सीट पर अपनी किस्मत आजमाने वालों की संख्या अपेक्षाकृत अधिक ही रहेगी. अब तक इस क्षेत्र से दरबारपुर के कैलाश भंडारी ने नामांकन भी दाखिल कर दिया है. जिन लोगों ने इस क्षेत्र से चुनाव लड़नपे का मन बनाते हुए नाजीर रसीद कटवाया है, उनमें सबसे अधिक पुराना दुमका पंचायत के लोग हैं. इस क्षेत्र से नाजिर रसीद कटा कर नामांकन प्रपत्र प्राप्त करनेवालों में पुराना दुमका के भोला प्रसाद साह, चंदन कुमार गुप्ता, संजय कुमार महतो, राजीव शर्मा और शिव शंकर गुप्ता शामिल हैं. इसके अलावा हरणाकुण्डी के मुकेश कुमार उर्फ मंगल सिंह, मकसू बेगम, पाटसिमला के सनत किस्कू एवं संजय कुमार सेन, बंदरजोरी के मुन्ना मंडल, दरबारपुर के राजेश सोरेन व पुष्पा सिंह, केसियाबहाल के रंजीत कुमार तिवारी, बंदरजोरी का पोखराज केवट और जवाहर मिश्र, राजबांध के योगेश मुमरू, आसनसोल के रामचंद्र मिर्धा और नावाडीह के नीरज प्रसाद भंडारी ने नामांकन प्रपत्र लिया है.

Next Article

Exit mobile version