?? ?????? ????? ?? ??? ?? ?????? ??
नो इंट्री खुलते ही जाम की स्थिति आम दुमका. नो इंट्री खुलते ही शहर में जाम की स्थिति बन जाना आज के दिन में सामान्य हो गया है. आये दिन दोपहर के वक्त डीसी चौक से लेकर गांधी मैदान होते हुए टावर चौक व पुसारो तक जाम की स्थिति रहती है. इसे लेकर प्रशासन ने […]
नो इंट्री खुलते ही जाम की स्थिति आम दुमका. नो इंट्री खुलते ही शहर में जाम की स्थिति बन जाना आज के दिन में सामान्य हो गया है. आये दिन दोपहर के वक्त डीसी चौक से लेकर गांधी मैदान होते हुए टावर चौक व पुसारो तक जाम की स्थिति रहती है. इसे लेकर प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. सबसे अधिक परेशानी स्कूल भान से लौटने वाले बच्चों को होती है. इसी तरह के बस के यात्री भी जाम में फंसे रहने से परेशान होते रहते हैं. रविवार को भी कुछ ऐसा ही नजारा दिखा.