????? ????????? ?? ?????? ??????

किसान प्रशिक्षण सह गोष्ठी आयोजित दुमका . बाएफ डेवलपमेंट रिसर्च फाउंडेशन द्वारा किसानों के बीच एक दिवसीय हरा चारा उत्पादन प्रशिक्षण सह गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें पशुपालकों को हरा चारा उत्पादन के प्रति जागरूक किया गया और इसे होने वाले फायदे की जानकारी दी गई. प्रशिक्षण में बाएफ सर्किल प्रभारी दिनेश चंद्र शुक्ल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2015 7:30 PM

किसान प्रशिक्षण सह गोष्ठी आयोजित दुमका . बाएफ डेवलपमेंट रिसर्च फाउंडेशन द्वारा किसानों के बीच एक दिवसीय हरा चारा उत्पादन प्रशिक्षण सह गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें पशुपालकों को हरा चारा उत्पादन के प्रति जागरूक किया गया और इसे होने वाले फायदे की जानकारी दी गई. प्रशिक्षण में बाएफ सर्किल प्रभारी दिनेश चंद्र शुक्ल एवं जिला गव्य पदाधिकारी ने चारा उत्पादन एवं उपयोग में आने वाली समस्याओं तथा उसके निदान के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य पशुपालकों को सालों भर पोषक तत्वों से युक्त हरा चारा उपलब्ध कराना है. ताकि राज्य में दुग्ध उत्पादन के लक्ष्य को प्राप्त हो. उन्होंने पशुपालकों को अजोला हरे चारे के उपयोग करने पर जोर दिया और बताया कि यह कम खर्च, कम जगहर और कम समय में तैयार करने का बेहतर विकल्प है. इसके उपयोग से पशुओं में दुग्ध उत्पादन क्षमता में वृद्धि, पशुओं में बांझपन की समस्या में कमी और रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है. मौके पर जिला प्रभारी विकास सिंह एवं प्रगतिशील पशुपालक भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version