????? ?? ?? ??? ??? ?????

पुलिस से दो कदम आगे जुआरी प्रतिनिधि, मिहिजामजुआरी आगे-आगे और पुलिस पीछे-पीछे. यही हाल थाना क्षेत्र में देखने को मिल रहा है. जुआरी अब पुलिस से भी दो कदम आगे चल रहे हैं. जुआरियों ने अपने अड्डे के इर्द-गिर्द अपने स्पाई का जाल बिछा रखा है. अड्डों तक पहुंचने से पहले ही जुआरी अलर्ट हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2015 7:46 PM

पुलिस से दो कदम आगे जुआरी प्रतिनिधि, मिहिजामजुआरी आगे-आगे और पुलिस पीछे-पीछे. यही हाल थाना क्षेत्र में देखने को मिल रहा है. जुआरी अब पुलिस से भी दो कदम आगे चल रहे हैं. जुआरियों ने अपने अड्डे के इर्द-गिर्द अपने स्पाई का जाल बिछा रखा है. अड्डों तक पहुंचने से पहले ही जुआरी अलर्ट हो जा रहे हैं. दीपावली नजदीक आते ही किस्मत के खेल आजमाने जुआरियों ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. जब पुलिस स्पाई से निपट कर उनके मोबाइल जब्त कर रही है तब जुआरी सर्च टावर के रूप में किसी मकान की छत का सहारा ले रहे हैं. बदले में संबंधित मकान मालिक को भी बोर्ड के हिसाब से आमदनी दी जा रही है. ऐसे में पुलिस के लिए जुआरियों तक पहुंचना टेढ़ी खीर साबित हो रही है. लगता है इस बार जुआरी पूरी फिल्डिंग के साथ मैदान में उतरे हैं और पुलिस के लिए कोई सुराग नहीं छोड़ रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version