????? ????? ?? ???? ????????? ?????? ?? ??? ????????
सिविल सर्जन ने किया स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण प्रतिनिधि, मुरलीपहाड़ीसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में रात्रि नौ बजे सिविल सर्जन डॉ अम्बिका प्रसाद मंडल ने औचक निरीक्षक किया. इस दौरान सीएचसी में प्रसव कक्ष में मरीजों का हाल-चाल पूछा एवं कार्यरत एएनएम चंचला कुमारी एवं बेबी पुष्पा को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. वहीं कुपोषण उपचार […]
सिविल सर्जन ने किया स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण प्रतिनिधि, मुरलीपहाड़ीसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में रात्रि नौ बजे सिविल सर्जन डॉ अम्बिका प्रसाद मंडल ने औचक निरीक्षक किया. इस दौरान सीएचसी में प्रसव कक्ष में मरीजों का हाल-चाल पूछा एवं कार्यरत एएनएम चंचला कुमारी एवं बेबी पुष्पा को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. वहीं कुपोषण उपचार केंद्र का निरीक्षण किया. सीएस ने प्रभारी डॉ शंकर प्रसाद मंडल को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवा में चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी कार्यों को ईमानदारी पूर्वक निभायें. स्वास्थ्य सेवा में कोताही बरतने वाले स्वास्थ्य कर्मी हो या चिकित्सक को बक्सा नहीं जायेगा. स्वास्थ्य उपकेंद्र में कार्यरत एएनएम को अपने-अपने कार्यक्षेत्र में सहिया के सहयोग से तत्पर रहने की बात कही गयी. मौके पर डॉ अरविंद दास, ओम नारायण, लक्ष्मी प्रसाद आदि उपस्थित थे.