??? ::: ?????? ?????? ??????? ????????? ?? ?????

ओके ::: प्रखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन बच्चों ने अपनी कल्पना को प्रदर्शनी में ढालाप्रतिनिधि, जामताड़ाराष्ट्रीय माध्यममिक शिक्षा अभियान के तहत सोमवार को जेबीसी प्लस टू विद्यालय प्रागंन में प्रखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जामताड़ा प्रखंड द्वारा आयोजित इस विज्ञान प्रदर्शनी में कुल 17 विद्यालयों के एक-एक छात्र छात्राओं ने भाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2015 8:18 PM

ओके ::: प्रखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन बच्चों ने अपनी कल्पना को प्रदर्शनी में ढालाप्रतिनिधि, जामताड़ाराष्ट्रीय माध्यममिक शिक्षा अभियान के तहत सोमवार को जेबीसी प्लस टू विद्यालय प्रागंन में प्रखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जामताड़ा प्रखंड द्वारा आयोजित इस विज्ञान प्रदर्शनी में कुल 17 विद्यालयों के एक-एक छात्र छात्राओं ने भाग लिया. इसकी अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य शैलेश चंद्र मिश्रा ने किया. विज्ञान प्रदर्शनी का विधिवत उदघाटन अवकाश प्राप्त विज्ञान शिक्षक सह प्रदर्शनी के निर्णायक मंडली के वयोवृध निर्णायक रमानाथ भूंई एवं हर प्रसाद खां द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जलित कर किया. बाल वैज्ञानिकों द्वारा प्रदर्शो का मूल्याकंन निर्णायक मंडली द्वारा किया गया. जिला स्तरीय प्रदर्शनी के लिए तीन उत्कृष्ट प्रदर्शन का चयन किया गया. चयनित उत्कृष्ट प्रदर्शों में प्रथम स्थान पर उउवि तरणी के छात्र विक्रम मंडल, द्वीतीय स्थान पर जेबीसी प्लस टु विद्यालय के छात्र अंकित कुमार तथा तृतीय उउवि भालसुंदा का छात्र विश्वनाथ गोराय द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी को चिह्नित किया गया.कार्यक्रम का संचालन साइंस फॉर सोसायटी के दुर्गा दास भंडारी ने किया. इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य श्री मिश्रा ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए संतोष व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि जामताड़ा प्रखंड के चयनित प्रतिभागी जिला स्तरीय प्रदर्शनी में बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद की जाती है. वयोवृध निर्णायक श्री भुंई ने बच्चों को आगे और बेहतर प्रदर्शन करने काे कहा.वहीं मंच संचालक श्री भंडारी ने तमाम विद्यालयों के मार्गदर्शक शिक्षकों को उत्कृष्ट प्रदर्श बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया.

Next Article

Exit mobile version