?????? ???? ?? ??? ????? ?? ?? ???? ?????? ???
ग्यारह हजार की तार गिरने से कई गांव अंधकार में विद्यासागर . करमाटांड प्रखंड स्थित सुब्दीडीह पंचायत में ग्यारह हजार तार टूट कर नीचे गिरने से लगभग 15 दिन होने चला. लेकिन अभी तक विभाग की ओर से किसी प्रकार की समस्या का समाधान नहीं हुआ है. जिससे तेतरियाटांड, पारटोल, विष्णुडीह, ओंकरी और डुमरडीहा गांव […]
ग्यारह हजार की तार गिरने से कई गांव अंधकार में विद्यासागर . करमाटांड प्रखंड स्थित सुब्दीडीह पंचायत में ग्यारह हजार तार टूट कर नीचे गिरने से लगभग 15 दिन होने चला. लेकिन अभी तक विभाग की ओर से किसी प्रकार की समस्या का समाधान नहीं हुआ है. जिससे तेतरियाटांड, पारटोल, विष्णुडीह, ओंकरी और डुमरडीहा गांव अंधकार में तब्दील हो गया है. वहीं ग्रामीणों को इस समस्या का समाधान अतिशीघ्र करने की मांग उच्चाधिकारी से की है. किसी को इस पर नजर नहीं आ रहा है. वहीं इन सभी गांवों के गणमान्य व्यक्तियों ने विद्युत विभाग के सभी उच्चाधिकारी से अतिशीघ्र तार जोड़ने की मांग की है. इस अवसर पर भूदेव मंडल, केशो मंडल, प्रकाश मंडल, विमल मंडल, फुलचंद मरांडी आदि उपस्थित थे.