??? ??????. ???? ?????? ?????????? ???? ??? ?? ???? ???? ???? ?? ???? ??????/ ????????? ????????? ?? ???? ????

नगर परिषद्. सफाई संवेदक ब्रह्मर्षि सेवा मंच के सचिव अंगद सिंह पर होगा एफआइआर/ कार्यपालक पदाधिकारी ने दिया आदेश संवाददाता, दुमकानगर परिषद दुमका के वार्ड 14,15,17 एवं 21 के सफाई संवेदक ब्रह्मर्षि सेवा मंच, जामताड़ा के सचिव अंगद सिंह पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश कार्यपालक पदाधिकारी जय ज्योति सामंता ने दे दिया है. श्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2015 9:40 PM

नगर परिषद्. सफाई संवेदक ब्रह्मर्षि सेवा मंच के सचिव अंगद सिंह पर होगा एफआइआर/ कार्यपालक पदाधिकारी ने दिया आदेश संवाददाता, दुमकानगर परिषद दुमका के वार्ड 14,15,17 एवं 21 के सफाई संवेदक ब्रह्मर्षि सेवा मंच, जामताड़ा के सचिव अंगद सिंह पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश कार्यपालक पदाधिकारी जय ज्योति सामंता ने दे दिया है. श्री सामंता ने बताया कि निरीक्षण के दौरान पाया गया था कि संस्था द्वारा साफ सफाई नहीं करवायी जा रही है. इस संबंध में निर्देश देने पर भी उसका अनुपालन नहीं किया गया. इतना ही नही संस्था ने वार्ड नंबर 4 में आवंटित नाला सफाई के कार्य को भी नहीं करवाया गया. इस कार्य के लिए 85 हजार रुपये के भुगतान की स्वीकृति दी गयी थी. जिसके कारण उस क्षेत्र के नागरिकों को काफी परेशानी हो रही है. श्री सामंता ने प्राथमिकी दर्ज करने के साथ-साथ संस्था को काली सूची में डालने का भी आदेश कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version