?? ?????????? ??????? ??? ?????? ?? ?? ??? ??? ???? ?????

एक शिक्षकवाले स्कूलों में सोमवार को ठप रहा पठन पाठन कार्य प्रतिनिधि, रानीश्वरप्रखंड के शिक्षा अंचल वन व टू के एक शिक्षकवाले दर्जनों स्कूलों में सोमवार को पठन पाठन का कार्य ठप रहा़ मध्य विद्यालय कुमिरदहा में सोमवार को अंचल वन व टू के शिक्षकों की मासिक गुरूगोष्टी की बैठक हुई. जिसमें सभी स्कूलों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2015 10:12 PM

एक शिक्षकवाले स्कूलों में सोमवार को ठप रहा पठन पाठन कार्य प्रतिनिधि, रानीश्वरप्रखंड के शिक्षा अंचल वन व टू के एक शिक्षकवाले दर्जनों स्कूलों में सोमवार को पठन पाठन का कार्य ठप रहा़ मध्य विद्यालय कुमिरदहा में सोमवार को अंचल वन व टू के शिक्षकों की मासिक गुरूगोष्टी की बैठक हुई. जिसमें सभी स्कूलों के सचिवों को भाग लेना था़ वैसे स्कूल जंहा मात्र एक ही शिक्षक हैं, वहां शिक्षक स्कूल छोड़कर गुरूगोष्ष्ठी की बैठक में चले गये, जिससे बच्चों का पठन पाठन ठप रहा. मिली जानकारी के अनुसार रानीश्वर में दर्जनों की संख्या में एक शिक्षकवाले स्कूल हैं. सोमवार को क्षेत्र में कई वैसे स्कूलों में बच्चों को मैदान में खेलते हुए देखा गया है. उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बागजोबड़ा, कामारपाड़ा, प्राथमिक विद्यालय लकड़ाबिंधा, प्राथमिक विद्यालय श्यामसुंदरपुर,श्यामपुर आदि स्कूलों के शिक्षक बैठक में भाग लेने पहुंचे थे और बच्चे खेल रहे थ़े यह स्थिति एक दिन का नहीं है़ एक शिक्षकवाले स्कूलों के शिक्षक निजी काम या विभागीय काम से जब भी स्कूल से बाहर रहते हैं. उस दिन पठन पाठन कार्य पूर्ण रूप से बाधित रहता है. शिक्षा विभाग के अधिकारी का कहना है कि शिक्षकों की घोर कमी रहने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है़ नये सिरे से शिक्षकों की बहाली होने के बाद ही स्थिति सुधरेगी़…………..फोटो 2 रानीश्वर 4विद्यालय परिसर में खेलते स्कूली बच्चे…………..चावल के अभाव में नहीं बन रहा है एमडीएमरानीश्वर : चावल के अभाव में उत्क्रमित मध्य विद्यालय शिलाजुड़ी में एक महीने से एमडीएम बंद है़ एमडीएम बंद हो जाने से स्कूल में बच्चों की उपस्थिति भी प्रभावित हुई है. फिर भी अधिकांश बच्चे घर से खाना खाकर स्कूल पहुंचते हैं. यहां वर्ग प्रथम से अष्टम में 89 बच्चे नामांकित है़ जिसके बदले दो पारा शिक्षिका पदस्थापित हैं़ जबकि सरकारी शिक्षक का पद रिक्त पड़ा है़ शिलाजुड़ी प्राथमिक विद्यालय को मध्य विद्यालय में उत्क्रमित किये जाने के बाद यहां दो पारा शिक्षक व दो पारा शिक्षिका का चयन किया गया था़ हाल ही में दो पारा शिक्षक सुमित मंडल व सुब्रत कुमार दे का सरकारी शिक्षक में नौकरी हो गई, तब से दोनों पद रिक्त हो गया है़ एक पारा शिक्षिका सीमा दे का भी सरकारी शिक्षक में चयन हो चुका है़ यहां एकमात्र पारा शिक्षिका सुनिता प्रसाद हैं़ श्रीमती प्रसाद प्रधानाध्यापक के प्रभार में भी है़ उन्होंने बताया कि यहां सरकारी शिक्षकों का पद रिक्त है़ पारा शिक्षकों का पद भी रिक्त हो गया, एक शिक्षक के भरोसे से स्कूल का पठन पाठन व अन्य कार्यों का संचालन करना काफी मुश्किल हो रहा है. ………………..फोटो 2 रानीश्वर 5यूएमएस शिलाजुड़ी में पढ़ रहे बच्चे………………….

Next Article

Exit mobile version