बीएड के इंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट जारी

दुमका : एसकेएम विश्वविद्यालय के पांचों बीएड कॉलेजों में दाखिले के लिए ली गयी प्रवेश परीक्षा का परिणाम सोमवार को जारी कर दिया गया. सभी कॉलेजों के लिए 100-100 छात्रों की अलग-अलग मेरिट लिस्ट जारी की गयी है. डीन एजुकेशन सह एसपी कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुरेन्द्र झा ने बताया कि परिणाम को जारी करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2015 6:17 AM

दुमका : एसकेएम विश्वविद्यालय के पांचों बीएड कॉलेजों में दाखिले के लिए ली गयी प्रवेश परीक्षा का परिणाम सोमवार को जारी कर दिया गया. सभी कॉलेजों के लिए 100-100 छात्रों की अलग-अलग मेरिट लिस्ट जारी की गयी है. डीन एजुकेशन सह एसपी कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुरेन्द्र झा ने बताया कि परिणाम को जारी करने में पूरी पारदर्शिता बरती गयी है.

मेधा के आधार पर 500 छात्रों को सफल घोषित किया गया है.उन्होंने बताया कि प्रोवीसी को सभी परीक्षार्थियों का मेरिट लिस्ट तैयार कर सौंप दिया गया है. ऐसी व्यवस्था की गयी है कि कोई भी छात्र 15 रूपये का चालान कटवा कर मेधासूची को प्राप्त कर सकता है. इतना ही नहीं विवि ‘की एंसर सीट’ भी शुल्क लेकर उपलब्ध करायेगा. उसके बाद भी किसी की शिकायत होगी या आपत्ति आयेगी, तो उसकी सुनवाई होगी. डॉ झा के मुताबिक पांच हजार छात्र बीएड के प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे.

इनमें अकेले एसपी कालेज में 1539 छात्र शामिल हुए थे. सामान्य श्रेणी के छात्रों को 61 प्रतिशत अंक लाने पर सफल घोषित किया गया है जबकि एसटी छात्र को 26 प्रतिशत अंक लाने पर पास कर दिया गया है. एससी को 33 और ओबीसी को 42 प्रतिशत अंक लाने के आधार पर सफल घोषित किया गया है. उन्होंने बताया कि 100 सीटों में से 15 प्रतिशत सीट बाहर के विवि के लिए निर्धारित हैं. एसटी, एससी व ओबीसी को कुल मिलाकर 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है. नि:शक्तों को 3 प्रतिशत का आरक्षण मिला है.

Next Article

Exit mobile version