profilePicture

सरकार किसानों को मुआवजा दे : कांग्रेस

बासुकिनाथ : जरमुंडी प्रखंड कांग्रेस कमेटी के प्रखंड अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव ने राज्य सरकार के नाम उपायुक्त को आवेदन देकर मुआवजे की मांग की है. प्रखंड अध्यक्ष श्री यादव ने बताया कि बरसात के कारण प्रखंड के दर्जनों किसानों का धान फसल व सब्जियां बरबाद हो गयी हैं.प्रखंड में जांच कराकर सभी किसानों को मुआवजा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2013 3:34 AM

बासुकिनाथ : जरमुंडी प्रखंड कांग्रेस कमेटी के प्रखंड अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव ने राज्य सरकार के नाम उपायुक्त को आवेदन देकर मुआवजे की मांग की है. प्रखंड अध्यक्ष श्री यादव ने बताया कि बरसात के कारण प्रखंड के दर्जनों किसानों का धान फसल सब्जियां बरबाद हो गयी हैं.प्रखंड में जांच कराकर सभी किसानों को मुआवजा दिलाने तथा फैलिन आपदा प्रभावित किसानों का केसीसी लोन माफ करने की मांग की.

कांग्रेसी धरना प्रदर्शन करेंगे

प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव ने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा घोर लापरवाही बरती जा रही है. ट्रांसफॉर्मर जलने के बावजूद प्रखंड के अंबा, सिमरा सहित कई गांवों के ग्रामीणों का बिजली बिल भेजा जा रहा है. प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि विभाग यदि बिल में सुधार कर विद्युत आपूर्तिसुनिश्चित नहीं करायेगा तो वे सैकड़ों ग्रामीणों के साथ विद्युत कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठेंगे.

Next Article

Exit mobile version